UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) दिल्ली (Delhi) के बार्डर पर रहने वाले लोगो को एक सुनहरा तोहफा देने जा रही हैं। जिन लोगो के पास घर खुद का घर नहीं हैं, उनके लिए घर मुहैया कराने के लिए एक स्कीम लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत दिल्‍ली बॉर्डर पर भवनों की योजना लांच की है। इसकी खास बात ये भवन सिंगल स्‍टोरी (Single Story) होंगे। यानी छत भी आपकी अपनी होगी। जिसकी वजह से आपको छत संबंधी परेशानी का सामना नहीं कना पड़ेगा।

जानिए कबतक कर सकते हैं यूपी आवास-विकास परिषद योजना के तहत आवेदन-

आपको बता दे कि जो लोग दिल्ली के बार्डर पर रहते हैं। वो लोग इन भवनों के लिए आवेदन 15 अक्‍तूबर तक कर सकते हैं। आवास विकास परिषद उत्‍तर प्रदेश ने दिल्‍ली बॉर्डर के मंडोला विहार (Mandola Vihar) में 132 भवनों की योजना को लांच किया हैं। जिसमें चार श्रेणी के भवन होंगे, जिसमें एलआईजी और एमआईजी की दो-दो श्रेणियाँ हैं।

कहाँ बनेगे यूपी आवास-विकास परिषद योजना के तहत घर-

यूपी सरकार द्वारा लाई गयी इस योजना के तहत भवन सेक्‍टर 6 यानी दिल्‍ली सहारनपुर हाईवे पर बनेगे। भवन सेमीफिनिश्‍ड होंगे। ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं। भवनों का भौतिक कब्‍जा 31 दिसंबर 2023 तक कर दिया जाएगा। इसकी दूरी दिल्ली हाईवे से केवल आधा किलोमीटर दूर ही होगा। ये भवन परिषद कार्यालय के सामने बनेगे।

कैसे करे यूपी आवास-विकास परिषद स्कीम के लिए आवेदन-

यूपी आवास-विकास परिषद स्कीम के तहत मिलने वाले भवन के लिए ऑनलाइन आवेदन https://www.upavp.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर संपर्क कर अन्‍य जानकारी ली जा सकती है। जरूरत पड़ने पर 9999234987 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

यूपी आवास-विकास परिषद योजना के तहत मिलने वाले घरो की कीमत-

यूपी आवास विकास परिषद योजना (UP Awas Vikas Parishad Scheme) के तहत मिलने वाले घरो की कीमत एलआईजी भवनों की अनुमानित कीमत 22.4 लाख व 25.9 लाख रूपये तो वहीं एमआईजी 41.1 लाख व 58.35 लाख रुपये होगी।

यूपी आवास विकास परिषद योजना के तहत मिलने वाले घरो की जगह-

इस योजना के तहत मिलने वाले घरो की एरिया हर एक जगह अलग-अलग होगी। एलआईजी 54 और 33 व एमआईजी 28 व 17 भवन बनाए जाएंगे। इनका क्षेत्रफल 60.59 वर्गमीटर, 75 वर्गमीटर, 112.5 वर्गमीटर और 162 वर्गमीटर तथा कवर्ड एरिया 34.94 वर्गमीटर, 35.93 वर्गमीटर, 66.80 वर्गमीटर और 95.53 वर्गमीटर तक होगा।