UP Cabinet Meeting: आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर आज कैबिनेट बैठक हुई हैं। बैठक में चार प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई हैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए पास हुए प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी हैं। लखनऊ में हुई कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार के मंत्री भी वहाँ पर मौजूद रहे हैं। पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट बैठक में सात अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट को मंजूरी, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के बजट को मंजूरी, बुंदेलखंड मे 14800 करोड़ की पय जल योजना को मंजूरी, कुंभ मेले में अखाड़ों के स्थाई निर्माण के लिए बजट के प्रस्ताव और मैनपुरी में सैनिक स्कूल खोलने के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव शामिल थे।

तो वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होनी वाली कैबिनेट की बैठक में अपर निजी सचिव (APS) भर्ती की सजा पर भी फैसला आ सकता हैं। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले पर पहले से ही मंजूरी दे दी हैं। अब इसमें कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी हैं। उत्तर प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में जानिए किन चार प्रस्तावो पर मुहर लगी हैं।

1- मुजफ्फरनगर जिले के खतौली और चितौड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए सिंचाई विभाग की जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई हैं।

2- सह आचार्य, आचार्य के लिए उच्च शिक्षा में सलेक्शन नियमों में बदलाव किया गया हैं। तथा स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों में प्राचार्य पद के लिए संशोधन प्रस्ताव पास किया गया हैं।

3- भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट प्रबंधन एवं संचालन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी हैं। तथा कॉर्पेट एक्सपोमार्ट 95 फीसदी तक तैयार हो चुका है।

4- दुधवा पर्यटन स्थल के लिए 63.65 किमी की सड़क का चौड़ीकरण और 2 लेन करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली हैं। तथा दुधवा से लखीमपुर खीरी से दुधवा तक सड़क बनाने का फैसला।