UP News, Lucknow: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में यूपी के 8 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया हैं। इन्होने ना केवल यूपी का ही पूरे भारत का नाम विश्व में रोशन किया हैं। इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व निर्धारित नकद इनाम व अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी। योगी सरकार ने नई खेल नीति के तहत हाल ही में घोषणा की थी कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान और पद से भी नावाजा जाएगा।

यूपी में कॉमनवेल्थ गेम्स के खिलाड़ियो को मिलने वाली सम्मान राशि-

यूपी में कॉमनवल्थ गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले को 50 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। तथा इसके अलावा उन्हे राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा।

यूपी के 8 खिलाड़ी जिन्होने जीता कॉमनवेल्ड गेम्स (Commonwealth Games Winner List)
) में पदक-

  • मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने 10 किमी. पैदल चाल में रजत पदक जीता हैं।
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मेरठ की दीप्ति शर्मा और बिजनौर की मेघना सिंह ने रजत पदक जीता हैं।
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वाराणसी के ललित उपाध्याय ने भी रजत पदक जीता हैं।
  • वाराणसी के जूडोका विजय कुमार यादव ने कास्य पदक जीता हैं।
  • मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान ने भी कास्य पदक जीता हैं।
  • मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने भी कास्य पदक जीता हैं।
  • महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया ने कास्य पदक जीता हैं।

इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित-

उत्तर प्रदेश के इन 5 खिलाड़ियो ने कॉमनवेल्थ ((Commonwealth Games UP Players List ) में हिस्सा लिया था। भले वो कोई मेडल नहीं जीत पाए लेकिन सरकार ने उनके खेल के प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए नगद इनाम की घोषणा की हैं।

  • वाराणसी की भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) पूनम यादव एवं पूर्णिमा यादव
  • मेरठ की चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) खिलाड़ी सीमा पूनिया
  • संभल की हैमर थ्रो खिलाड़ी सरिता यादव शामिल
  • जौनपुर के भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी रोहित यादव