UP News : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर रोज कोई ना कोई नया फैसला लिया जा रहा हैं। तो इस बार यूपी सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कार्तिक मेले में इस बार गोवंश और भैंस वंशों की एंट्री पर रोक लगा दी हैं। हर साल यूपी के मेरठ में हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे लगने वाले कार्तिक मेले में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लाखो की संख्या में भक्त आते हैं। तो वहीं किसान और पशुओं के शौकीन अपने भैंसा बुग्गी से आते हैं। यहाँ पर पशुओं का की प्रदर्शनी के साथ-साथ विपणन भी किया जाता हैं। लेकिन इस बार योगी सरकार ने लम्पी वायरस की वजह से इस मेले में गाय व भैंसो की एंट्री पर रोक लगा दिया हैं। 29 अक्तूबर से गढमुक्तेश्वर में गंगा किनारे स्नान होना हैं।

इसके लिए हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सीमावर्ती आसपास के तमाम जिलों को पत्र भेजा गया हैं। तथा उनसे कहा गया हैं कि उनके जिले से कोई भी व्यक्ति हापुड़ में पशु लेकर ना आए यदि कोई आता हैं तो उसको प्रवेश ना दिया जाए। और उसके साथ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए और मुमकिन हो तो जुर्माना भी लगाया जाए। लोगो से अपील की गई हैं कि गंगा स्नान मेले में किसी भी घोड़े, गधे, खच्चर, गाय, बैल व भैंस को न ले आएं. ऐसी किसी भी प्रदर्शनी का आयोजन भी ना करे।

मेले प्रदर्शनी में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से लक्षणविहीन व रोग से ग्रसित पशुओं द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूपमेले प्रदर्शनी में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से लक्षणविहीन किन्तु रोग के वाहक पशुओं द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूप फैलने की संभावना हैं। यह बिमारी गाय-भैंसों के साथ-साथ घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंट एवं हिरन प्रजाति के पशुओं को भी सर्वाधिक फैलता हैं।