UP New Platform Ticket New Rate : उत्तर प्रदेश में दिवाली व छठ पूजा के अवसर पर लोगो का आना-जाना लगा हुआ रहता हैं। इससे पहले रेलवे ने 2 अक्‍टूबर को प्‍लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया हैं। पहले अब प्‍लेटफार्म टिकट 20 रुपये महंगा यानी 50 रुपये तक मिलेगा। यूपी में लखनऊ, वाराणसी समेत कुल 14 जगहो के प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं। भीड़ पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर प्‍लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। ये कोई स्थाई टिकट रेट नहीं हैं।

इससे पहले कोरोना काल में रेलवे द्वारा भीड़ पर लगाम लगाने के लिए प्लेटफार्म टिकटो के रेट में बढ़ोत्तरी की जाएगी। पहले भी कई मौकों पर अस्‍थाई रूप से टिकट के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। यूपी में इन स्टेशनो लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये प्रतिव्यक्ति कर दिया गया हैं। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं।

रेलवे द्वारा ट्रेन के टिकट के दामोंं में बढ़ोत्तरी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बढ़ायी गयी हैं। क्योकि त्यौहार मनाने के बाद लोग मुम्बई व दिल्ली जहाँ पर कार्य करते हैं वहाँ वापस लौटेंगे। यही वजह हैं कि स्टेशनो पर काफी भीड़ रहेगी। जिसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे द्वारा ये फैसला लिया गया हैं। दिवाली के बाद 30 तारीख को छठ का पर्व पूर्वांचल सहित बिहार व अन्य राज्यो में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके अवसर पर भारी तदाद में लोग बड़े शहरो से अपने गाँव की तरफ प्रस्थान करते हैं।