यूपी में प्राइमरी स्कूल टीचरो को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, जल्द लागू होगा ये नियम

UP News, UP Primary Teachers: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों को लेकर एक अच्छी खबर आ रही हैं। 2014 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए नई समूह बीमा पॉलिसी शुरू करने की तैयारी की हैं। जिसके तहत वित्त नियंत्रक रविन्द्र कुमार ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और वित्त और लेखाधिकारियों को 23 सितंबर को पत्र लिखकर निर्धारित प्रोफॉर्मा पर सूचना देने को कहा हैं। आपको बता दे कि यूपी में प्राइमरी टीचरो वेतन से प्रतिमाह सामूहिक बीमा पालिसी के लिए 87 रुपए की कटौती की जाती थी। लेकिन उनको उसका लाभ नहीं मिल पाता था। जिसके बाद ये मुद्दा जब सामने आया तो इस कटौती पर रोक लगा दी गयी थी।
सरकार को बेवजह 2 करोड़ दे रहे थे शिक्षक-
आकड़ो की माने यदि उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में वर्तमान में कार्यरत 4.5 लाख से अधिक शिक्षकों में से दो लाख शिक्षक भी एक अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त मान लिए जाएं तो ये शिक्षक सरकार को 87 रुपये के हिसाब से सरकार को प्रतिमाह तकरीबन पौने दो करोड़ बिना किसी लाभ के सरकार को प्रदान कर रहे थे। इसी को मद्देनजर रखते हुए अब प्राइमरी टीचरो को बीमा सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।
शिक्षको द्वारा विरोध बाद बंद हुई कटौती-
दरअसल इसका लगातार शिक्षको द्वारा विरोध किए जाने पर एलआईसी ने शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सामूहिक जीवन बीमा पॉलिसी संख्या क्रमश: 4521 व 116846 को 31 मार्च 2014 को ही बंद कर दिया था।
अब प्रतिमाह 500 रूपए प्रीमियम लाभ-
भारतीय जीवन बीमा के एमजी मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने 15 सितंबर को महानिदेशक बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर नई समूह बीमा पॉलिसी की जानकारी भेज दी हैं। जिसके तहत अब लगभग 500 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम पर एक लाख रुपये की बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।