UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी में निवेशको को लेकर कई सारी घोषणाऐं की हैं। आपको बता दे कि निवेशकों को अब स्‍टांप शुल्‍क में छूट, फास्‍ट ट्रैक से भूमि आवंटन और अनुसंधान के लिए सब्‍सिडी सहित कई रियायतें दी जाएगी। सरकार ने राज्य में पूंजी निवेश बढ़ाने के लिए नई औद्योगिक निवेश व प्रोत्साहन नीति 2022 को मंजूरी दी हैं। पांच साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के साथ इस नीति को लागू किया गया हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले होने वाले रोड शो में यूपी सरकार इस अम्ब्रेला नीति को देश-विदेश के निवेशकों के सामने पेश किया जाएगा। इस नीति के तहत यूपी में रोजगारो में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

राज्य में तीन नए विश्वविद्यालयों-

यूपी में कैबिनेट ने तीन नए विश्वविद्यालयो को मंजूरी दी हैं। इसमें कर्नाटक का विख्यात जेएसएस विश्वविद्यालय नोएडा में, एसडी सिंह विश्वविद्यालय फतेहगढ़ में और एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय गाजियाबाद शामिल हैं।

5 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे-

इसके साथ ही साथ यूपी में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। जिसमें से तीन सेंटर खोले जा चुके हैं। यह सेंटर 3 डी प्रिंटिंग, 5 जी, वर्चुअल रिएलिटी, स्पेसटेक जैसी नई क्षेत्र खोले जाएगे। स्कूल स्तर पर ही इनोवेटिव कल्चर को बढ़ावा दिया गया हैं। एसजीएसटी के तहत गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में निवेश करने पर वृहद, मेगा, सुपर मेगा व अल्ट्रा मेगा परियोजना में क्रमश 16, 7, 6 व 5 प्रतिशत शुद्ध एसजीएसटी की प्रतिपूर्ती की जाएगी।

निजी औद्योगिक पार्कों को फास्ट ट्रैक के जरिए भूमि आवंटन-

आपको बता दे कि निजी औद्योगिक पार्कों में 100 प्रतिशत एफडीआई वाली कम्पनियों को भूमि, फास्ट ट्रैक के आधार पर तत्काल जमीन प्रदान की जाएगी। निजी औद्योगिक पार्कों की स्थापना पर स्टांप ड्यूटी में सौ प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एक पैकेज चुनने का विकल्प यूपी में निवेश करने वाले उद्यमियों को इनमें से रियायत का एक पैकेज सलेक्ट करना होगा। पहला कैपिटल सब्सिडी, दूसरा विकल्प राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति और तीसरा विकल्प उत्पादन आधारित रियातते दी जाएगी। यूपी में पहली बार विकल्प आधारित प्रोत्साहन मॉडल को अपनाया गया हैं।