UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही बदल जाएगा यूपी पुलिस का स्वरूप अब यूपी की पुलिस बन जाएगी दुनिया की सबसे ज्यादा मॉर्डन पुलिस बन जाएगी। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश में टेक्नोसेवी सीएम के तौर पर जाना जाता हैं। जनपदों में चल रही विकास परियोजनाओं की वर्चुअली समीक्षा हो या फिर आईपैड और लैपटॉप के माध्यम से फाइलों निस्तारण करना ये सब उनकी कार्यशैली का हिस्सा हैं। यूपी में कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही 1 लाख 62 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।

यूपी पुलिस बनेगी दुनिया की सबसे मॉडन पुलिस-

यूपी सरकार द्वारा आधुनिकीकरण के लिए उन्होंने 6000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया हैं। जिसके जरिए उत्तर प्रदेश में 18 साइबर थाने और 207 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही इससे सेफसिटी और सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को भी बढ़ावा मिलेगा।

यूपी में विधि प्रयोगशालाओं की स्थापना-

प्रदेश में कानून की ताकत बढ़ाने के लिए सरकार ने लखनऊ, कानपुर, नोएडा, बनारस में पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की. साथ ही गोरखपुर, गाजियाबाद, कन्नौज, प्रयागराज, गोंडा, बरेली, अलीगढ़ एवं झांसी में भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई है. पहले यह सुविधा आगरा, लखनऊ, वाराणसी और मुरादाबाद में थी. चार एटीएस और चार एसटीएफ फील्ड यूनिट कार्यालय बने एटीएस के श्रावस्ती बहराइच अलीगढ़ और मेरठ में फील्ड यूनिट कार्यालय तैयार किए गए हैं. वहीं प्रयागराज बरेली, आगरा और गोरखपुर में एसटीएफ के चार फील्ड यूनिट कार्यालयों को स्वीकृति भी दे दी हैं।

यूपी पुलिस के हथियारो में की गयी बढ़ोत्तरी-

यूपी पुलिस के पास साधन के साथ-साथ हथियारो की भी जरूरत हैं। इन सबको मद्देनजर रखने हुए यूपी सरकार द्वाारा 2020 में 56 मीडियम व्हीकल (प्रिजन वैन) के रूप में मंजूर किए गए हैं। जिन्हें 10. 69 करोड़ रुपये की लागत से गृह विभाग खरीद रहा है। इसी योजना में 30 वेपन ग्लॉक, 19 पिस्टल, 30 सीजेड स्कॉर्पियन, 9.19 एमएम सब मशीन गन, 6 एससी 86 थंडर बोल्ट स्नाइपर राइफल को 1.21 करोड़ में खरीदा गया. इसके अलावा 2020 21 और 22 में 1800 बॉडी वॉर्न कैमरा, 2948 फुल बॉडी प्रोटेक्टर फॉर विमेन, 44221 पोस्टमार्टम किट, तीन डीएफएमडी मल्टी जोन, 11 एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर, 30 डीएफएमडी सिंगल जोन, 13 एनएलजेडी, एक सीडीआर/ आईपीडीआर एनालिसिस टूल, एक सिमुलेटर फायरिंग रेंज (फोरलेन) एक कनेक्टर ट्यूबलर शूटिंग रेंज को 22.42 करोड रुपये में खरीदा गया है। इन सब हथियारो से यूपी पुलिस और भी ज्यादा मार्डन बन जाएगी।

पुलिस के बुनियादी जरूरतो पर ध्यान-

आपको बता दे कि इसके अलावा सरकार द्वारा पुलिस की आधुनिक बनाने के साथ ही उनकी बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया 260.02 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के 44 जनपदों में 144 आवासीय और अनावासीय परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। तथा इसके साथ ही थानों में महिला इंजरी रूम, होमगार्ड असेंबली कम रिटायरिंग रूम, ग्राम प्रहरी के विश्राम कक्ष के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया हैं।