UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर योगी सरकार द्वारा हर रोज नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं। यूपी की पुलिस पहले से और भी ज्यादा स्मार्ट बने इस क्षेत्र में योगी सरकार पूर्ण ध्यान दे रही हैं। यही वजह हैं कि योगी सरकार यूपी पुलिस को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए उनके यूनिफार्म को बदलने जा रही हैं। बता दे कि यूपी पुलिस की नयी यूनिफार्म इस तरह बनाई गई हैं। कि पुलिस पर यदि कोई हमला होगा तो खाकी खुद ही मद्द के लिए बुला लेगी। वाराणसी के मिशाइल बॉय यानि श्याम चौरसिया ने इस यूनिफार्म को बनाया हैं। ये देश के युवा वैज्ञानिको में से एक हैं।

कैसे काम करेगा ये नया यूनिफार्म-

बता दे कि पुलिस कर्मियों को वर्दी पर लगे एक बटन को दबाना होगा। जिसके बाद वर्दी खुद ही हमलावरो की तस्वीरे, हमले का लोकेशन व अन्य जानकारी पास के पुलिस थाने में भेज देगी। इस वर्दी को बनाने में कुल खर्चा 18 हजार रूपए का आया हैं। इसे बनाने में आर्थिक मद्द राज्यमंत्री व शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जयसवाल द्वारा किया गया हैं।

बता दे कि वर्दी में लगे बटन को प्रेस करने पर वर्दी में पहले से लगे चिप में हर एक पुलिस स्टेशन की डिटेल्स दी गई होगी। जिसके बाद वर्दी में लगा चिप पास के पुलिस स्टेशन पर हमले के लोकेशन साझा कर देगा। इसकी लोकेशन रेंज 2 किलोमीटर होगी। तथा इसके बाद 50 किलोमीटर होगी। बता दे कि ये आसपास के सभी 6 पुलिस स्टेशन के पास मद्द के लिए लोकेशन भेजेगा। इस डिवाइज की प्रॉक्सीमीटि 10 मीटर की रेंज में हैं।

यूपी में कानपुर में विकास कांड में हुए पुलिस पर हमले के बाद से ज्यादा यूपी पुलिस को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। स्मार्ट बनाने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा हैं।