सीएम योगी ने यूपी में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए दिए शिक्षको की भर्ती के आदेश
UP Teacher Bharti : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने के साथ शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति के निर्देश जारी किए हैं। यूपी में टीचर के पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले वाले उम्मीदवारो के लिए ये खबर काफी ज्यादा उनको प्रसन्न कर सकती हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती (Primary School Teacher Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता हैं। इसके लिए शासन स्तर पर शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा लिया हैं।
जल्द भरे जाएगे खाली शिक्षको के पद-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में सूबे की कमान संभालते ही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने के साथ शिक्षकों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के आदेश भी दिए थे। बता दे कि योगी सरकार के पाँच सालो में प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 1 लाख 20 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती की है, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्तियाँ की गयी हैं। जोकि बाकि पिछली सरकारो की तुलना में ज्यादा हैं।
इसके अलावा योगी सरकार ने पांच वर्षों में 1270 डायट प्रवक्ता, 34 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 45 वरिष्ठ प्रवक्ता और 309 खंड शिक्षा अधिकारी तैनात किए हैं। तथा 6 लाख अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक वर्तमान में कार्यरत हैं। यूपी में वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2017 के बीच पूर्ववर्ती सरकारों ने 15 साल में माध्यमिक विद्यालयों में महज 33 हजार ही शिक्षकों की भर्ती हुई थी। लेकिन इन पाँच सालो में यूपी 1 लाख 60 हजार से ज्यादा भर्तियाँ हो चुकी हैं। अब जल्द ही बाकी बचे रिक्त पदों पर भर्तियाँ जारी की जाएगी।