UPLDB MAITRI Recruitment 2022; त्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद् ने मैत्री (मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के पदों पर 2000 भर्तियां निकली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस विभाग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

UPLDB MAITRI Recruitment 2022 Details-

त्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद् ने मैत्री (मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के पदों पर 10 वी पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के 75 जिलों के लिए यह भर्ती अभियान शुरू किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://maitriupldb.inupldb.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं व आवेदन से संबंधित जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करे व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है। इस विभाग में आवेदक किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में संविलियन का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के बाद उनका 35 दिनों का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं 55 दिनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त मैत्री (मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के रूप में कार्य करने हेतु प्रमाण-पत्र, बायोलॉजिकल कण्टेनर्स तथा एआईकिट आदि दिया जाएगा।

UPLDB MAITRI Recruitment 2022 Post-

इस विभाग में कुल 2000 भर्तियां निकली हैं। जिसमें से ओबीसी के 1400 पद, एससी के 500 और एसटी के 100 पद आरक्षित हैं।

UPLDB MAITRI Recruitment 2022 Eligibility-

  • इन पदों पर न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल (विज्ञान वर्ग) उत्तीर्ण होना चाहिए। तो वही इण्टर (जीव विज्ञान) के छात्रों को वरीयता दी जायेगी।
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार उसी क्षेत्र की ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।
  • स्वस्थ एवं कार्य करने के योग्य होना चाहिए।
  • ताकि पशुपालक के द्वार पर पहुँच कर सेवा कर सके।
  • इसके अलावा उम्मीदवारो को राजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण -पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
  • तथा साथ ही वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अन्य फोटो युक्त आईडी जो निर्वाचन आयोग से अनुमन्य है अपलोड करना भी अनिवार्य है।
  • इस विभाग में प्रवासी श्रमिकों/पशु सखी/प्रशिक्षित पैरावेट को वरीयता दी जायेगी।

UPLDB MAITRI Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की न्युनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

UPLDB MAITRI Recruitment 2022 Application Fees-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।