Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार यानि कल शाम को दर्जनभर परिवार के 80 सदस्यों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया हैं। बता दे कि रामपुर जनपद निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जनभर परिवार के लगभग 80 सदस्यों को रविवार की देर शाम बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर ने गंगाजल से शुद्धीकरण करवाई और सभी के गले में जनेऊ धारण कर गायत्री मंत्र उच्चारण कराया हैं। इस समय वहाँ मौजूद सभी लोगो ने हवन में आहुति डालकर इस्लाम धर्म से हिंदू धर्म को अपनाया हैं।

इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी करने वाले रामपुर जनपद के निवासी इन लोगों ने आजम खान पर आरोप लगाया और कहा 12 वर्ष पूर्व आजम खान द्वारा जबरन हिंदू धर्म से उनका धर्म परिवर्तन करा कर उनको मुस्लिम बनवाया गया हैं। इन लोगो ने ये भी आरोप लगाया कि आजम खान ने इनकी जमीनो को हड़पा हैं। जिससे परेशान होकर आज 12 साल बाद इन सभी लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी की हैं।

सब लोगों को धर्म में वापसी कराने वाले यशवीर जी महाराज ने बताया कि आज रामपुर निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के कई परिवारों के 80 सदस्यों कि हिंदू धर्म में घर वापसी की हैं। उन्होने बताया कि समाजवादी सरकार में आजम खान द्वारा अत्याचार उनपर किया गया है। इन सभी लोगों को लालच देकर डरा धमकाकर हिंदू से मुसलमान बनाया गया हैं। इनके अलावा 500 से अधिक लोगो ने हिंदू धर्म में वापसी की हैं।