Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) के राजनिती में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई हैं। खबरो कि माने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) यूपी की राजधानी लखनऊ में आने वाले हैं और बीजेपी की नई टीम का ऐलान करने वाले हैं। बताया जा रहा हैं कि यदि नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) अगर और टलता है तो बीजेपी (BJP) जनवरी में राज्य के लिए नई टीम का एलान किया जा सकता हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लखनऊ (Lucknow) दौरे पर आएगे तथा इस दौरान चुनाव से लेकर संगठन तक तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष यूपी में आगामी चुनावो के चलते प्रवास करेंगे। इसके अलावा वे निकाय चुनाव और राज्य में नई टीम के गठन पर भी चर्चा होगी। तथा इसके साथ ही लखनऊ में सरकार और संगठन के बीच समन्वय बैठक भी होगी।

यूपी में बीजेपी की नई टीम को लेकर पहले ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बयान में कहा था, "नई टीम का गठन निकाय चुनाव पर निर्भर करेगा। यदि हाईकोर्ट के आदेश जारी होने के बाद निकाय चुनाव टलता हैं तो नई टीम का गठन जनवरी माह में हो सकता हैं। दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष के दिल्ली आने पर निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा करेंगे। अभी संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दौरा होगा। इसको लेकर किसी प्रकार का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया हैं। इन्होने बताया कि यूपी बीजेपी की नई टीम में कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरो को जगह मिल सकती हैं।