UP News: उत्तर प्रदेश में शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन किया। और इस आयोजन के दौरान उन्होने उत्तर प्रदेश को 8000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी प्रदान की इसके साथ ही उन्होने 2024 से पहले राज्य को पांच लाख करोड़ की परियोजनाएं देने की घोषणा की। इन परियोजनाओं को देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं हैं, काम करने वालो की कमी हैं।

यूपी को 8000 करोड़ रूपए की परियोजना-

  • 1212.26 करोड़ रुपये शाहाबाद-हरदोई बाईपास के लिए तथा मौजूदा सड़क के चार लेन में सुधार और उन्नयन का काम किया जाएगा।
  • 2007 करोड़ रुपये मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर हाइवे के लिए दिया गया हैं।
  • 1000 करोड़ रुपये दिया हैं जो यूपी में 13 रेल ओवरब्रिज के लिए हैं।
  • 1708 करोड़ रुपये गाजीपुर ज़िले में एनएच-31 पर गाजीपुर-बलिया यूपी-बिहार राज्य सीमा (ग्रीनफील्ड) खंड पैकेज एक के हृदयपुर से शाहपुर खंड के फोर लेन हाइवे निर्माण के लिए दिया गया हैं।

यूपी में पेट्रोल-डीजल समाप्त-

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 8000 करोड़ रुपये न्यूज रील मात्र है, फिल्म अभी बाकी है। तथा उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सुझाव दिया कि वो डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। यह सस्ती पड़ेगी। किराया भी 25 फीसदी तक कम कर सकते हैं। उन्होने आगे उदाहरण दिया कि अमेरिका अमीर बना तो रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से। अगले पांच साल में यूपी का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबरी किया जाए। इसके लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह से मद्द करेगी। अगर ऐसा हुआ तो यूपी में पेट्रोल-डीजल की खपत बहुत-ही कम हो जाएगी।

इंजीनियर्स से की अपील-

नितिन गडकरी ने इंडियन रोड कांग्रेस में आए इंजीनियरों और विशेषज्ञों से कहा कि निर्माण की गुणवत्ता तय करें। तथा छह इंच की सीमेंट वाली सड़क 25 साल तक बिना किसी मेंटनेंस के चल सकती है। मेंटनेंस का बजट बढ़ने ना देने की कोशिश करे। उन्होने आगे कहा कि । भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इसके लिए सबसे जरूरी है बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाए रखना हैं। तेजी से विकास करने के लिए अच्छा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अति महत्वपूर्ण हैं।

उन्होने इंजीनियर्स से अपील की हैं कि वो भगवान विश्वकर्मा की तरह कार्य करे। उन्होने कहा कि यूपी एक विकासशील राज्य हैं। इंजीनियरों की युवा मैनपावर सबसे अधिक भारत में ज्यदा अधिक हैं।

सड़क हादसो के लिए चिंता जताई-

उन्होने कहा कि हर साल देशभर में सड़क हादसे में 1 से 1.5 लाख लोगो की मौते होती हैं। जो कि काफी दुख की बात हैं। उन्होने कहा कि सही तकनीक की जरूरत है। अभी डीपीआर बनाने में बहुत गलतियां हो रही हैं। रोड सेप्टी आडिट में ये गलतियां लगातार सामने आ रही हैं। तथा उन्होने जर्मनी की कार कंपनियो का हवाला देते हुए कहा कि वहाँ पर परफेक्शन 101 फीसदी हैं।

ग्रीन हाइवे किया जाएगा लांच-

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में ग्रीन हाइवे विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना ई-हाइवे का है।अगले माह वह ई-ट्रक लांच करने वाले हैं। आज भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की वेटिंग एक साल चल रही हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की हैं।