Uttar Pradesh, Iato Conference : लखनऊ में पिछला आईएटीओ सम्मेलन 1996 में आयोजित किया गया था। जो अब 26 सालो बाद लखनऊ में आयोजित किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के 37वें वार्षिक सम्मेलन की तैयारियाँ जोरो-शोरो से चल रही हैं। इस आयोजन से पर्यटन सेक्टर से जुड़े लोगो को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। इससे यूपी टूरिज्म का प्रचार-प्रसार करने में काफी मद्द मिलेगी।

कब होगा आईएटीओ सम्मेलन-

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व होटल सेंट्रम में आईएटीओ का सम्मेलन 16, 17 व 18 दिसंबर को होना प्रस्तावित हैं। लेकिन पर्यटन विभाग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं। लखनऊ में पिछला आईएटीओ सम्मेलन 1996 में आयोजित किया गया था। जिसके बाद अब इसका आयोजन किया जाएगा जिसकी वजह से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो में काफी उत्सुकता नजर आ रही हैं। देशभर के टूर आपरेटर्स जुड़ने की वजह से यूपी के पर्यटन स्थलों की विशेषताएं पूरी दुनिया के पर्यटकों तक पहुचेगी।

देश के अलग अलग हिस्सों से आये टूर ऑपरेटर्स यूपी के टूरिज्म के विभिन्न पहलुओं से अवगत होंगे। जिसमें करीब 900 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है। नवंबर में देशभर के टूर आपरेटर्स का दिल्ली में कार्यक्रम हुआ, इसमें आपरेटर्स को आमंत्रित करने के लिए पर्यटन महानिदेशक मुकेश मेश्राम पहुंचे थे।

इस सम्मेलन से लाभ-

आईएटीओ का सालाना सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि टूर आपरेटर पर्यटन स्थल का आकर्षक पैकेज तैयार करते हैं। विभिन्न ट्रैवल एजेंट के जरिए या सीधे तौर पर लोगों तक पहुचाँते हैं। पर्यटको के लिए ऐसा पैकेज तैयार किया जाता हैं कि वो आकर्षक हो कि पर्यटक ज्यादा से ज्यादा स्थलों का भ्रमण कर सकें और ये उनके लिए ज्यादा महंगा भी ना हो। पर्यटन सेक्टर के आगे बढ़ाने का दारोमदार इन्ही टूर आपरेटर्स पर निर्भर करता हैं।