हिंदू महासभा ने कहा मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, जिसके बाद छावनी में तब्दील मथुरा

Uttar Pradesh : आज बाबरी मस्जिद के विध्वंस को पूरे 30 साल हो गए हैं। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट जारी किया गया हैं। बता दे कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि वे मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। जिसके बाद से पूरे मथुरा में अलर्ट जारी हो गया हैं। महासभा ने कहा हैं कि महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में हनुमान चलीसा पढ़ा जाएगा। और मथुरा चलो का नारा दिया हैं।
जिसके बाद से मथुरा में पुलिस ने मस्जिद के रास्ते पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। ईदगाह मस्जिद के पास रेल लाइन बंद कर दिया गया हैं। शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने आ रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सौरभ शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें कहा है कि अगर उनको हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे।
बता दे कि हिंदू महासभा की राराष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी मथुरा पहुंच गई हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री और महासभा की अध्यक्ष राजश्री चौधरी 16 नवंबर को वाराणसी गयी थी। जहाँ पर उन्होने 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थली मथुरा चलो का नारा दिया था। शाही ईदगाह को असली भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल बताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने और लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की बात कही थी। जिसके बाद से वहाँ मौजूद हिंदू वादी नेताओं ने भी मथुरा चलो का नारा दिया था। और आग्रह किया था। जिसके बाद से प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया हैं।
2 कंपनी पीएसी और खुफिया एजेंसियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील एरिया में ड्रोन कैमरे से नजर रखा जाएगा। तथा कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध लगता है तो उससे पूछताछ करें। श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के आसपास के क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टर में बांट दिया गया हैं। तथा हजारो की तदाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया हैं।