UP Cabinet Meeting 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वार आज यानि शाम 4.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आवास पर आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गयी हैं। जिसमें कैबिनेट मत्रियों समेत, स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्रियों को भी बुलाया गया हैं। खबरो कि माने तो आज यूपी सरकार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में 36 एजेंडो पर चर्चा की जा सकती हैं। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग व कारोबार से जुड़े एजेंडे हो सकते हैं। इसके अलावा गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, ऊर्जा विभाग के मुद्दे भी शामिल हो सकता हैं।

कहा जा रहा हैं कि कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार 10 से 12 फरवरी के मध्य होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्ट समिट पर भी चर्चा कर सकता हैं। जिसको लेकर योगी सरकार द्वारा काफी दिनो से मेहनत कर रहा हैं। और देश-विदेशो में रोड शो किया जा रहा हैं। ताकि दूसरे देशो से व राज्यो से यूपी में रोजगार लाया जा सके। ताकि युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके। इसके साथ ही इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव जोकि 2024 में आयोजित किया जाएगा। और निकाय चुनाव जिसके बारे में कहा जा रहा हैं अप्रैल-मई के महीने में आयोजित कराया जा सकता हैं। उसपर भी चर्चा की जा सकती हैं। इसके साथ ही मीटिंग में कई अहम मुद्दो पर चर्चा किया जा सकता हैं।

उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कारागार विभाग से जुड़े मुद्दों पर बात की जाएगी और गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, ऊर्जा विभाग व निजी विश्व विद्यालयो को लेकर चर्चा किया जा सकता हैं। आज यूपी सरकार द्वारा होने वाली कैबिनेट मीटिंग काफी खास साबित कहो सकती हैं।