UP News यूपी में 23 जिलों में बनेंगे एयरपोर्ट के तर्ज पर बस अड्डे, टेंडर पास

Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में हुई योगी मंत्रिमंडल की एक बैठक में बस यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए अहम बिंदुओं पर ध्यान देते हुए अब यूपी के 23 जिलों में एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डा बनाया जाएगा। यूपी कैबिनेट की बैठक में 3 प्रस्ताव परिवहन विभाग के भी पास हुए हैं। इनमें 23 बस अड्डों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव पास हुआ हैं।
इस प्रस्ताव के तहत लखनऊ-आगरा-प्रयागराज के दो-दो बस अड्डे शामिल हैं. जिनको एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया हैं। जिसके लिए आज टेंडर भी पास हो गया हैं। लखनऊ में अब आपको बस अड्डो का कायाकल्प बदलता हुआ नजर आएगा। बस अड्डों पर होटल, शॉपिंग, लाउन्ज समेत अन्य व्यवस्थाएं होंगी। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया, "प्रदेश के सभी 75 जिलों में होना है जिसमें से पहले चरण में 23 शहर शामिल होगे। यूपी के बस अड्डों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस बाबत एक प्रेस वार्ता में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा हैं।
कुल 7 शहरों में कमिश्नरेट-
यूपी सरकार द्वारा कैबिनेट में कुल 7 शहरो को कमिश्नरेट बनाने की बात कही थी। तो 13 जनवरी 2020 को सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो जाएगा। 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा। तीसरे चरण में 3 शहर आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा। तथा कुल मिलाकर 7 महानगरो को अगले साल 2023 तक कमिश्नरेट मिल जाएगा।