ग्रेजुएट के बाद करे ये चार शॉर्ट टर्म कोर्स और कमाए लाखो में

Short-term Professional Courses: ग्रेजुएशन के बाद करे ये चार शॉर्ट टर्म कोर्स जिसके बाद आपको नौकरी के लिए इधर-उधर नहीं फटकना पड़ेगा;

Update: 2023-10-25 09:58 GMT

Short-term Professional Courses: आज के समय हर फील्ड में एक्सेलेंस की आवश्यकता हैं।क्योकि आज के समय में ग्रेजुएशन की डिग्री तो बेसिक एजुकेशन बन गई हैं। कॉम्पटिशन इतना ज्यादा बढ़ गया हैं कि बैचलर डिग्री काफी नहीं हैं। सभी जॉब्स में एडिशनल क्वालीफिकेशन की माँग की जा रही हैं। जिस जगह जॉब करनी हैं। उसी में स्पेशलाइजेशन के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स करने का ऑप्शन काफी अच्छा हैं। इस कड़ी में जॉब-ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स बेहतरीन ऑप्शन है। इस कड़ी में जॉब-ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर सकते हैं। इनकी डिटेल नीचे दी जा रही हैं। इन कोर्सेस को करने के बाद काफी स्कोप हैं। 

शॉर्ट टर्म कोर्स-

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) उन शॉर्ट टर्म कोर्सेज में से एक हैं। जो ग्लोबली मान्यता प्राप्त हैं। यह MBA जैसा हैं। इसमें स्पेशलाइजन करने के लिए बहुत से ऑप्शन की आवश्यकता होती हैं। जिसमें Business, Administration, Finance, and Banking से HR तक के कोर्स सम्मलित हैं। इसे करने के बाद अलग-अलग प्रोफाइल्स पर अच्छा पैकेज मिलता हैं।
  • PGDM में  आप Operations Management, International Business, Business Analytics, Finance, eBusiness, Business Entrepreneurship, Biotechnology Retail Management के कोर्स को चुन सकते हैं। 
  • Data Visualization यानि ग्रेजुएशन के बाद ट्रेंडिंग शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेज में डेटा विजुअलाइजेशन महत्वपूर्ण हैं। व्यापार जगत में नई तकनीकों के आने के साथ डेटा व आईटी उद्योग आगे बढ़ रहा हैं। इसलिए डेटा विजुअलाइजेशन में विशेषज्ञता प्राप्त करना निश्चित रूप में आपके करियर को आगे बढ़ाने में मद्द करेगा। 
  • BTA यानि Business Accounting and Taxation कोर्स भी एक बेहद पॉपुलर प्रोफेशन प्रोग्राम हैं। जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता हैं। यह आम तौर पर 6 महीने के कोर्स के तौर पर कराया जाता हैं। इस कोर्स में business accounting और taxation-related operations को संभालने की ट्रेनिंग दी जाती हैं। 
  • CFP यानि Certified Financial Planner कोर्स भी ग्लोबली जाना जाता हैं। ये कोर्स FPSB India की तरफ से ऑफर किया जाता हैं। इस सर्टिफिकेशन के लिए 6 मॉड्यूल्स के लिए 5 एग्जाम क्वालीफाई करना होता हैं। यह सबसे पसंदीदा शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेस में से एक हैं। 

Similar News