भारत में इन शहरो की हवा हैं सबसे साफ, जानिए आपके शहर का क्या हैं हाल
Air Pollution: भारत में इस समय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरो की हवा में जहर घुल गया हैं, लेकिन इन 9 शहरो की हवा अभी भी साफ;
Air Pollution : इस समय जहाँ भारत की राजधानी दिल्ली समेत शहर के अन्य राज्यो की हवा में जहर घुल गया हैं। जिसकी वजह से कई जगहों पर स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं। हर साल इन दिनो में दिल्ली व उसकी सीमा से लगे राज्यो की हवाऐं जहरीली हो जाती हैं। जिसकी वजह से लोगो का अपने घरो से निकलना तक मुश्किल हो जाता हैंं। हर साल सरकार द्वारा इसे रोकने के लिए कई सारे कदम उठाऐं गए हैं। लेकिन लाख चाहकर भी दिल्ली-एनसीआर की हवा देश के उन शहरों की तरह नहीं हो सकती हैं। जहाँ की हवा आज भी बहुत ज्यादा शुद्ध हैं। तो चलिए आज हम आपको भारत के ऐसे 9 राज्यो के बारे में बताते हैं जहाँ की हवा काफी शुद्ध हैं।
भारत के इन 9 शहरो की हवा हैं सबसे साफ-
डॉयचे वेले की रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में पूर्वोत्तरी राज्य मेघालय के शिलॉन्ग में AQI 20, असम के शिवसागर में AQI 22, मिजोरम की राजधानी आइजोल की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 22, सिक्किम की राजधानी गंगटोक की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इस हफ्ते की शुरुआत में 27 दर्ज की गयी तो वही सुंदर समुद्री तटों वाले पुडुचेरी में AQI 38 दर्ज की गई हैं। जोकि सबसे बेहतरीन ऐयर क्वालिटी में से एक हैं।
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक्यूआई 41 दर्ज की गयी हैं। आपको बता दे कि हिमाचल, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में दिल्ली, नोएडा की तुलना में एयर क्वालिटी अच्छी हैं।
तो वहीं की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कर्नाटक के तीन शहर ऐसे हैं जिनकी हवाऐं शुद्ध हैं। बगलकोट में एक्यूआई 39, चामराजनगर की एक्यूआई 40, जबकि विजयपुरा की एक्यूआई 46 दर्ज की गई हैं। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली की इस समय एक्यूआई 500 दर्ज की गयी हैं। जोकि अपने आप मेंं बहुत ही ज्यादा खतरनाक हैं।