Board Exam 2024: 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए बनेगा नया बोर्ड, राज्य सरकार ने रखा प्रस्ताव
Board Exam 2024: असम की सरकार ने राज्य में 12वीं क्लास तक की शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए एक नया बोर्ड बनाने का प्रस्ताव रखा है.;
Assam State School Education Board Bill 2024: एजुकेशन के फील्ड में कई बदलाव किए गए है। बता दे कि नई शिक्षा नीति के आ जाने के बाद से इन बदलावों में काफी तेजी आई है। एजूकेशन बोर्डों की तरफ से शिक्षा के स्तर में सुधार व नकल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में अब खबर असम से सामने आई है। जहाँ सरकार की तरफ से माध्यमिक शिक्षा के प्रबंधन के लिए 10वीं व 12वीं क्लास के राज्य बोर्ड का विलय कर एक नया बोर्ड बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
बुधवार को असम की सरकार ने राज्य में 12वीं क्लास तक की शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए एक नए बोर्ड की बनाने को लेकर विधानसभा में असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड विधेयक 2024 पेश किया है। जिसके मुताबिक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) व असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) का विलय कर एक नया बोर्ड असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) बनाया जाएगा।
नए बोर्ड में होंगे इतने सदस्य-
प्रस्ताव पेश करते हुए कहा गया कि राज्य में माध्यमिक शिक्षा का विनियमन, निगरानी व विकसित करने के लिए इसे लाया गया है। एएसएसईबी का प्रमुख सरकार की तरफ से नामित एक अध्यक्ष होगा। जिसके अधीन उपाध्यक्ष हर प्रभाग की देखभाल करेगा। इसके साथ ही उसे सरकार की तरफ से नियुक्त किया जाएगा। नए बोर्ड में 21 मेंबर होंगे। जिनका कार्यकाल 3 साल होगा। जिसे बाद में इतनी ही समय के लिए बढ़ाया जा सकेगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने विधेयक पर प्रकाश डाला व कहा कि ये प्रस्ताव राज्य में स्कूली शिक्षा को विनियमित, पर्यवेक्षण व विकसित करने के लिए लाया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा की अध्यक्षता में नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विलय का निर्णय लिया गया था। बता दे कि राज्य में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजन करता है। तो वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा को असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) आयोजित करता है।