Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि, इतना लगेगा शुल्क

सेलेक्शन-;

Update: 2023-08-23 05:06 GMT

Bihar STET 2023:: बिहार के सेकेंडरी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो अब कर दे क्योकि आज यानि 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद कर दिया जाएगा। ये भी जान लें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि आज हैं। ये जान लें कि आवेदन करने के लिए लास्ट डेट आज हैं लेकिन फीस जमा करने की अंतिम तारीख कल यानी 24 अगस्त 2023 हैं। इसी के साथ तीसरी जरूरी तारीख हैं 25 अगस्त हैं। इस तारीख तक एप्लीकेट्स अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं।

सेलेक्शन-

बता दे कि एसटीईटी परीक्षा 2023 के माध्यम से सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी लेवल पर टीचर्स का सेलेक्शन होगा। पेपर वन का आयोजन सेकेंडरी लेवल टीचर पद के लिए किया जाएगा। तो वहीं पेपर टू का आयोजन हायर सेकेंडरी लेवल टीचर पद के लिए किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस-

पेपर वन के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्लूएस, बीसी व ईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारो को 960 रूपए दिया जाएगा। पेपर टू के लिए 1440 रूपए, तो वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारो को पेपर वन के लिए 760 रूपए व टू के लिए 1140 रूपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे भरे फार्म-

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com.पर जाए।

Exam Pattern-

एसटीईटी परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र मल्टीपच च्वॉइस क्वैश्चंस पर आधारित होगा। हर सही जवाब के लिए एक नंबर दिया जाएगा। तो वहीं गलत जवाब पर मार्क्स नहीं कटेंगे यानि निगेटिव मार्किंग नहीं हैं। पेपर की अवधि ढ़ाई घंटे होगी व कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। अप्लाई करने से पहले सारे डिटेल्स पढ़ ले।

Tags:    

Similar News