Board Exam 2024: यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड परीक्षाऐं कब होगी, जानिए

Board Exam 2024: 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट कब जारी होगा व परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा, जानिए;

Update: 2023-11-16 12:14 GMT

Board Exam 2024 Date Sheet: हर साल करोड़ो विद्यार्थी विभिन्न बोर्ड की 10वीं व 12वीं  की परीक्षाएं देते हैं। केंद्रीय व इंटरनेशनल बोर्ड के अलावा बड़ी संख्या में छात्र स्टेट बोर्ड परीक्षा भी देते हैं। इन दिनों छात्र बोर्ड परीक्षा 2024 का डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। गूगल पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, यूपी परीक्षा, बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जैसे कीवर्ड्स सर्च किया जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव छात्र भी एक्स (पहले ट्विटर) पर संबंधित बोर्ड की टैग का परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित करने के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। जानिए सीबीएसई (CBSE Board 2024) व यूपी बोर्ड (UPMSP Exams) व बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 ़डेटशीट कब जारी होगी। 

CBSE Board Exam 2024 कब हैं-

सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा 55 दिनों तक चलेगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet). बोर्ड अगले कुछ दिनों में 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी कर होगा। विदेशों में भी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल हैं। सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक करते रहे। 

UP Board Exam 2024 कब हैं-

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP UP Board Exam 2024).ने फिलहाल 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की हैं। लेकिन UPMSP कैलेंडर 2024 के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी में शुरू होकर मार्च के अंत या अप्रैल तक चेलगी। छात्र यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in पर जाकर समय-समय पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

BSEB Bihar Board Exam 2024 कब हैं-

पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले आयोजित की जा रही हैं। बिहार बोर्ड फरवरी तक बोर्ड की परीक्षाऐं करा देता हैं। यही नहीं कोविड में जब तक अन्य बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षाऐं कैंसिल की गई थी। तब तक बिहार बोर्ड परीक्षा हो चुकी थी। 

Tags:    

Similar News