Budget 2024: देश में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज, जानिए शिक्षा बजट 2024 में क्या है

Education Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश किया है, जानिए एजुकेशन बजट के बारे में.;

Update: 2024-02-01 12:11 GMT

Education Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश किया गया है। 58 मिनट के इस बजट स्पीच में उन्होंने कई अहम घोषणाएं की है। हालाकि, इस बजट को ना नया बोझ ना कोई नुकसान वाले नजर से देखा जा रहा है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कुछ खास घोषणाएं की है। उन्होने स्किल इंडिया, लखपति दीदी योजना व नए कॉलेजों को लेकर जानकारी साझा की है। 

बजट सत्र में स्कूली शिक्षा, कॉलेज एजुकेशन, प्रोफेशनल कोर्स व रोजगार जैसे मुद्दों पर युवाओं की खास नजर रहती है। ऐसे में यह बजट युवाओं के लिए कुछ खास नए अवसर लेकर नहीं है। शिक्षा बजट 2024 के अहम पहलुओं पर एक नजर डालते है। 

शिक्षा बजट 2024-

कौशल विकास पर जोर दिया गया है-

बजट 2024 पेश करते हुए निर्माता सीतारमण ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कुछ सुधार किए जा रहे है। इसमें पीएम श्री स्किल इंडिया मिशन के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। 

कॉलेजो की संख्या बढ़ी-

नए बजट में साल 2014 की तुलना में तीन गुना नए कॉलेज खुले है। केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए आंकड़ो के अनुसार, साल 2014 में जहाँ 7 AIIMS थे। वही अब 22 है। IITs की संख्या जहाँ 16 थीं। तो वहीं अब 23 हो गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की संख्या 723 से बढ़ाकर 1113 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 7 IITs, 16 IIITs, 7 IITMs खोले है। 

रोजगार के अवसर-

वित्त मंत्री ने बताया कि 54 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए यह काम की खबर है। रोजगार मेला के जरिए से ITI होल्डर्स युवाओं को नौकरियां दी गई है। इसके अलावा कहा गया है कि- पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार के साथ रोजगार के कई अवसर सामने आने वाले है। 

रिसर्च पर दिया जाएगा फोकस-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए अविष्कार हो रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए और रोजगार को विकास को बढ़ावा देने के लिए नए अनुसंधान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान का नारा दिया है इसके तहत काम किया जा रहा है।

खोले जाएगे नए कॉलेज-

बजट में बताया गया है कि देश में कई नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसके लिए एक समिति गठित की जाएगी। मेडिकल एजुकेशन को सशक्त बनाया जाएगा। देश के छात्रों को मेडिकल एजुकेशन के लिए विदेश का रूख नहीं करना होगा। मॉर्डन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नए कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News