Indian Navy Ranks: नेवी ऑफिसर के रैंक्स के नाम बदल जाएंगे, जानिए सबसे सीनियर का नाम

Indian Navy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने ऐलान किया हैं कि भारतीय नौसेना की रैंक्स का नाम अब भारतीय परंपराओं के अनुरूप रखा जाएगा;

Update: 2023-12-07 09:38 GMT

Indian Navy Ranks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने ऐलान किया हैं कि भारतीय नौसेना की रैंक्स का नाम अब भारतीय परंपराओं के अनुरूप रखा जाएगा। पीएम मोदी का कहना हैं कि देश गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने पहली बार नौसेना के पोत की कमान संभालने के लिए एक महिला अधिकारी की नियुक्ति करने की सराहना की. पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब उम्मीद हैं कि जल्द ही नेवी रैंक्स का भारतीय वर्जन देखने को मिलेगा।

अभी किस तरह मिलता है रैंक-

भारतीय सेना में अभी रैंक दो तरह से बांटी गई हैं। एक तो अफसरों की रैंकिंग होती हैं व नाविकों यानि सेलर्स की रैकिंग होती हैं। ऑफिसर क्लास की भर्ती प्रोसेस भी अलग होती हैं व नाविकों की चयन प्रक्रिया अलग होती हैं।

नेवी में सीनियर अधिकारी को क्या कहते-

नेवी में सबसे सीनियर रैंक एडमिरल हैं, जो चीफ ऑफ नेवल स्टाफ है। तीनो सेनाओं के चीफ के ऊपर भी एक पोस्ट बनाई गई हैं। जिसे सीडीएस यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा जाता हैं। यदि सिर्फ नेवी की बात करें तो नेवी में एडमिरल सबसे सीनियर होते हैं, उसके बाद वाइस एडमिरल, रियर एडमिरल, कमोडोर, कैप्टन, कमांडर, लेफ्टिनेंट कमांडर, लेफ्टिनेंट, सब लेफ्टिनेंट, मिडशिपमैन आते हैं।

नाविक रैंक कौन-कौन से हैं-

यदि नाविक रैंक की बात करे तो इनमें सबसे सीनियर मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर होते हैं व ये रैंक के आधार पर होता हैं। जैसे सबसे सीनियर मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर फर्स्ट रैंक होते हैं, जबकि मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर सेकंड रैंक दूसरे नंबर पर होते हैं. इनके बाद चीफ पेटी ऑफिसर, पेटी ऑफिसर, लीडिंग रेट, सीमैन फर्स्ट क्लास, सीमैन सेकंड क्लास के नंबर आते हैं।

Tags:    

Similar News