Career After BBA : बीबीए के बाद आप इन फील्ड में नौकरी कर पा सकते हैं अच्छी-खासी सैलरी

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेसन (MBA) –;

Update: 2023-08-22 05:05 GMT

Career After BBA :कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र बीबीए करना ही पसंद करते हैं। बीबीए के बाद अच्छी सैलरी के साथ एमबीए करने का भी अवसर मिल जाता हैं। यह 3 वर्ष का ग्रेजुएट कोर्स हैं। बीबीए कोर्स छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता का अवसर देता हैं। जिनमें से कंप्यूटर सूचना प्रणाली आंतरिक व्यापार, अचल, संपत्ति, वित्त, विपणन लेखांकन व विपणन आदि शामिल हैं।

आज के समय में नई-नई कंपनियां खुल रही हैं, जिसमें बीबीए ग्रेजुएट छात्रों के लिए जॉब के ढेरों विकल्प मौजूद हैं. अधिकतर बीबीए ग्रेजुएट एक मैनेजमेंट के रूप में विभिन्न कंपनियों में सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेन्ट में जॉब तलाश करते हैं. कुछ वर्षों के अनुभव के बाद आप अच्छी पोस्ट पे जॉब कर सकते हैं.

आज के समय में नई-नई कंपनियाँ खुल रही हैं। जिसमें बीबीए ग्रेजुएट छात्रों के लिए जॉब के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। अधिकतर बीबीए ग्रेजुएट एक मैनेजमेंट के रूप में विभिन्न कंपनियों में सेल्स व मार्कटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी की खोज करते हैं।बीबीए करने के बाद आप मार्कटिंग, फाइनेंस, रियल स्टेट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट अकाउंटिंग, टूरिज्म मैनेजमेंट व बिजनेस डेवलपमेंट में जॉब पा सकते हैं।

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेसन (MBA) –

बीबीए के बाद छात्रों का सबसे ज्यादा पसंद आने वाला यदि कोई कोर्स हैं तो वो हैं MBA, यह दो वर्ष का कोर्स हैं, जिसे करने के बाद अच्छी जॉब पा सकते हैं। एमबीए कोर्स में मार्किटिंग, फाइनेंस, एचआर व इंटरनेशनल ट्रेड में कई स्पेशलाइजेशन कोर्स शामिल हैं।

  • प्राइवेट सेक्टर में जॉब-
  • ऑनलाइन मार्केटिंग
  • एविएशन
  • कंसल्टेंसी
  • इनफॉर्मशन टेक्नोलॉजी
  • फाइनेंस
  • बैंकिंग
  • कंसल्टेंसी
  • डिजिटल मार्केटिंग

Tags:    

Similar News