CBSE Board Exam के लिए छात्रो को फिर से भरनी होगी फीस, PIB ने जारी किया अलर्ट

Update: 2022-12-15 11:01 GMT

CBSE Board Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के लिए डेटशीट जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। सके अलावा, cbsegovt.com नाम की एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा हैं। तथा स्टूडेट्स से फीस जमा करने को भी कहा जा रहा हैं। लेकिन अब प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सीबीएसई डेटशीट और रजिस्ट्रेशन वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। 

क्या कहा PIB ने-

PIB ने कहा है कि cbsegovt.com की वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है और ये किसी भी तरह से सेंट्रल एजुकेशन बोर्ड से जुड़ी नहीं हैं। पीआईबी ने ट्वीट किया, 'स्टूडेंट्स से फर्जी वेबसाइट (https://cbsegovt.com) पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जा रही है।  ये वेबसाइट @cbseindia29 से संबंधित नहीं है। पीआईबी ने बताया है कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in है। अभी तक इस वेबसाइट पर एग्जाम से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी हैं। 

कब जारी होगी CBSE Board Date Sheet-

बता दे कि जल्द ही CBSE Board Exam 2023 के लिए डेटशीट जारी कर सकता हैं। तथा परीक्षाऐं वहीं फरवरी में आयोजित करायी जा सकती हैं। सीबीएसई परीक्षा 2023 की तैयारी करने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन तथा हर जानकारी स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। छात्र किसी अन्य वेबसाइट के जरिए जारी की गई डेटशीट पर ध्यान ना दे और ना ही किसी के बहकावे में आए।

Tags:    

Similar News