CBSE रिजल्ट के नियमों में किया गया बड़ा बदलाव, 2023 बोर्ड एग्जाम की डेट जारी

Update: 2022-07-25 08:31 GMT

CBSE Latest Update; सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया हैं। जिसके बाद सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज द्वारा ऐलान किया गया हैं कि अब सीबीएसई रिजल्ट के लिए मेरिट लिस्ट और डिवीजन वाइज मार्क्स का ऐलान नहीं करेगा। उनका कहना हैं कि ये फैसला विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति पर किसी भी प्रकार का दबाव ना पड़े इसलिए लिया जा रहा हैं।

CBSE के एग्जाम में किए गये बदलाव-

 CBSE के एग्जाम कंट्रोलर ने कहा कि सीबीएसई अगले अकेडमिक ईयर से सिर्फ एक बोर्ड एग्जाम के फॉर्मूले पर फिर से वापस आ रहा हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल बोर्ड एग्जाम दो बार करवाए गए थे। इसे टर्म 1 और टर्म 2 के तौर पर करवाया गया थे। और दोनों टर्म के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया था। तथा सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 2020 और 2021 में मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया था। इन दोनों साल असेसमेंट स्कीम के जरिए बच्चों को मार्क्स दिया गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सीबीएसई में एक ही बार बोर्ड की परीक्षाऐं होगी। आगे एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा हैं कि 'सब्जेक्ट्स में सर्वाधिक नंबर हासिल करने वाले 0.1 फीसदी स्टूडेंट्स को बोर्ड मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेग।'

बोर्ड के अनुसार ये फैसला, स्टूडेंट्स के बीच होने वाली प्रतियोगिताओं को रोकने के लिए लिया गया हैं व इसलिए बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा हैं। तथा इसके अलावा अब सीबीएसई बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन भी घोषित नहीं कर रहा है।'

CBSE Board 2023 Exam Date-

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 की शुरुआत 15 फरवरी से होगी और ये एक साल में एक बार ही आयोजित करायी जाएगी। 

Tags:    

Similar News