Earthquake: भूकम्प क्यो आते हैं और इसकी तीव्रता किससे मापी जाती हैं, जानिए

Earthquake: नेपाल में भूकम्प से तबाही मच चुकी है लेकिन क्या आपको पता हैं कि आखिर ये भूकम्प क्यो आता हैं व इसके पीछे की वजह;

Update: 2023-11-04 14:16 GMT

Earthquake: बीते कुछ दिनो में विभिन्न बाहरी देशों समेत भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यही नहीं इन भूकंप की वजह से जनहानि भी हुई हैं। हालहि में कल देर रात आए भूकंप से नेपाल में तबारी मची हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ कई लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ी हैं। जबकि भूकंप के चलते कई सौ लोगो के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे में आज हम  आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर भूकंप क्यों आते हैं। साथ ही इसकी तीव्रता कैसे मापी जाती हैं। आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं। 

भूकंप आने की असल वजह टेक्टोनिकल प्लेट में तेज हलचल होती हैं। इसके अलावा उल्का के प्रभाव, ज्वालामुखी में विस्फोट या फिर माइन टेस्टिंग व न्यूक्यिलयर टेस्टिंग के कारण भी भूकंप महसूस किया जा सकता हैं। धरती पर प्रत्येक वर्ष में बड़ी संख्या में भूकंप आते हैं। लेकिन कई मामलों में तीव्रता कम होने की वजह से हम इसे महसूस नहीं कर पाते हैं। लेकिन जिनकी तीव्रता ज्यादा होती हैं। वह अपने साथ तबाही का मंजर लेकर आते हैं। 

कैसे मापी जाती तीव्रता-

भूकंप आने की रियल वहज टेक्टोनिकल प्लेट में तेज हलचल होती हैं। इसके अलावा उल्का के प्रभाव, ज्वालामुखी में विस्फोट या फिर माइन टेस्टिंग व न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारम भी भूकंप तेजी से महसूस होता हैं। धरती पर प्रत्येक वर्ष में बड़ी संख्या में भूकंप आते हैं। लेकिन कई मामलों में तीव्रता कम होने की वजह से हम इसे महसूस नहीं कर पाते हैं। जिनकी तीव्रता ज्यादा होती हैं। वह अपने साथ तबाही का मजंर लेकर आते हैं। 

Tags:    

Similar News