अटल अवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए करे आवेदन, इन बच्चो को फ्री में मिलेगी शिक्षा

Atal Residential Schools: अटल अवासीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं, श्रमिकों के बच्चो को मिलेगा फ्री में एडमिशन;

Update: 2024-01-15 16:00 GMT

Atal Residential Schools: उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन स्कूलों में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए व श्रमिकों के बच्चो का एडमिशन होता है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। सभी अटल आवासीय विद्यालयों ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी वजह से सभी में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू होने व आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग है। जैसे कि अलीगढ़ में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जबकि प्रयागराज के कोरांव में स्थित विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी ही है। इसलिए जिस जिले के अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन लेना है। उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें। अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाता है। अटल आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा मिलती है। 

इसी तरह सहारनपुर में भी मौजूद अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। इन विद्यालयों में उन्हीं श्रमिकों के बच्चो का एडमिशन होगा। जिन्होंने कम से कम तीन साल पहले निर्माण श्रमिक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया होगा। 

कैसे मिलेगा एडमिशन-

अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनी मेरिट से होगा। कक्षा 6 व 9 में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी। इसका पैटर्न कुछ ऐसा होगा। 

कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा-

मानसिक क्षमता परीक्षण-50 अंक के 40 प्रश्न

अंक गणित परीक्षा-25 अंक के 20 प्रश्न

भाषा परीक्षण-25 अंक के 20 प्रश्न

कक्षा 9 के लिए पेपर पैटर्न-

  • अंग्रेजी में-15 अंक
  • हिंदी में -15
  • गणित में-35
  • विज्ञान में-35
  • कुल-100 नंबर
Tags:    

Similar News