Bank of India PO एग्जाम की तारीखे आई सामने, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Update: 2023-03-02 10:19 GMT

Bank of India PO Exam 2023: बैंक ऑफ इंडिया ने पीओं भर्ती ( Bank of India PO Recruitment 2023) परीक्षा की तारीखो की घोषित कर दी गई हैं। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। हर बार कि तरह इस बार की भी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। 

इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा में 4 पार्ट हैं। अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग व कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता, डेटा विश्लेषण व व्याख्या व अंग्रेजी वर्णनात्मक पेपर (पत्र लेखन व निंबध), इंग्लिश लैंग्वेज व इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर की परीक्षा क्वालिपाइगं नेचर की होगी जिसका अर्थ हैं। इंग्लिश लैंग्वेज व इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर में प्राप्त अंको को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय नहीं जोड़ा जाएगा। 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 500 रिक्त पदों पर भर्तियाँ जारी की गई थी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी 2023 से शुरू होकर 25 फरवरी 2023 तक हुई थी। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 20 वर्ष से 29 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी। अधिकतम आयु सीमा आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी मापदंडो के अनुसार तय की गई हैं। 

Bank of India PO Admit Card-

बैंक ऑफ इंडिया का एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से एक हफ्ते पहले ही जारी की जाएगी। इसका मतलब हैं कि बैंक ऑफ इंडिया का एडमिट कार्ड 12 मार्च 2023 के बाद तक जारी किया जा सकता हैं। 

Tags:    

Similar News