12वीं के रिजल्ट के अनुसार कौन-सा करियर ऑप्शन रहेगा अच्छा, जानिए साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स
Best Career Option After 12th Science-;
Best Career Option After 12th Science, Art, and Commerce : 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया हैं। विद्यार्थियों के जिंदगी का असली सफर 12वीं के बाद ही शुरू होता हैं। भारत का हर वह छात्र जिसने अपनी जिदंगी को लेकर एक सपना देखा हैं उसके लिए 12वीं का रिजल्ट बेदह की अहम होता हैं। बिहार बोर्ड के कुछ दिन पहले ही रिजल्ट आए थे और आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया हैं। बिहार बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया गया हैं। तो वहीं कल आंध्र प्रदेश का रिजल्ट आया हैं।
रिजल्ट के बाद बच्चो को अब अपने करियर को लेकर चिंता हैं कि वो किस फिल्ड में अपना करियर बनाए। 12वीं परीक्षा के तीन पार्ट हैं। साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स हैं। इनमें से प्रत्येक में छात्रों के लिए अलग-अलग करियर विकल्प हैं। आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी हैं। आप इन फिल्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
Best Career Option After 12th Science-
- एविएशन में साउंड इंजीनियरिंग
- बायोटेक्नोलॉजी करियर
- ओसियनोग्राफी
- फोरेंसिक साइंस
- बायोकैमिस्ट्री
- सेल थेरेपी
- जेनेटिक इंजीनियरिंग
- मेडिसिन
- बच्चों का इलाज
- इंजीनियरिंग में कोर्स-
- सीविल इंजिनियर
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स
- एयरोस्पेस इंजीनियर्स
- न्यूक्लियर इंजीनियर
- कंप्यूटर इंजीनियर
Best Career Option After 12th Commerce-
- बीबीए
- बीकॉम
- बीए
- अर्थशास्त्र
- बी.कॉम
- बीबीए
- इंटीग्रेटेड लॉ
- बैंकिंग
- सीए
- सीएफए
- आईसीडब्लूए
गणित के बिना कोर्स-
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी
- कंपनी सचिव
- सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (सीपीए)
डिजिटल मार्केटर - उत्पाद प्रबंधक
- प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार (सीएमए)