Best Entrance Exam for MBA: एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए कैट सबसे पॉपुलर परीक्षा है। बता दे कि आईआईएम समेत देश के सभी टॉप व सामान्य कॉलेजों में भी इसी परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता हैं। लेकिन कैट परीक्षा निकालना आसान नहीं होता हैं। क्योकि ये काफी कठिन हैं। इसके साथ ही कंपटीशन अधिक होने के कारण अच्छे कॉलेजों के लिए इसका कट ऑफ भी काफी ज्यादा रहता हैं।
ऐसे में एक अन्य परीक्षा जो आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं। वह ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट, GMAT कि एमबीए एडमिशन के लिए यह ग्लोबल लेवल की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक हैं। दुनियाभर के 2300 से अधिक बिजनेस स्कूल्स इस परीक्षा के माध्यम से अपने यहाँ मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन देते हैं। भारत में भी आईआईएम अहमदाबाद समेत कई आईआईएम एवं अन्य टॉप के सरकारी व प्राइवेट कॉलेज भी इसके माध्यम से एडमिशन (GMAT Accepting Colleges) देते हैं।
CAT vs GMAT कौन ज्यादा अच्छा हैं-
जीमैट कई मामलों में कैट से भी बेहतर ऑप्शन हैं। जीमैट देने का सबसे ज्यादा फायदा हैं कि इसका कठिनाई स्तर कैट के मुकाबले कम होता हैं। जिससे इसमें ज्यादा स्कोर करने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही इसका कट ऑफ भी कैट के मुकाबले कम होता हैं। जहाँ कैट में टॉप के आईआईएम्स में एडमिशन के लिए 99 परसेंटाइल तक स्कोर करना पड़ता हैं। तो वहीं जीमैट में लगभग 90 परसेंट तक स्कोर करने पर आप उन्हीं कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं। इसके अलावा जहाँ कैट साल में एक ही बार होता हैं। तो वहीं जीमैट एक ही साल में 5 बार दे सकते हैं। जीमैट का एक बड़ा फायदा यह भी हैं कि इसका स्कोर 5 साल तक के लिए वैलिड होता हैं। जबकि कैट का स्कोर एक साल के लिए ही मान्य रहता हैं।