10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाऐं कैसे होगीं, CBSE बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस
CBSE Board Exam 2023: बता दे कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट्स एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2022-23 की शुरुआत 1 जनवरी से होगी। सीबीएसई ने गाइडलाइंस में स्टूडेंट्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्कूलों द्वारा फॉर्वर्ड उम्मीदवारों की सूची (LOC) में उनके सही सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी हैं।
बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सिलेबस और उन सब्जेक्ट की जानकारी ठीक ढंग से रखने को कहा है, जिनके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम करवाए जाएगें। प्रैक्टिकल एग्जाम में समय पर मौजूद होना है, क्योंकि उन्हें दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम देने के लिए मौका नहीं प्रदान किया जाएगा। रिजनल ऑफिस के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए सीबीएसई बोर्ड ने निर्देश दिया कि स्कूलों को ये सुनिश्चित करना होगा कि प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने को लेकर नियम स्कूल को जल्द से जल्द बता दिया जाए।
रिजनल ऑफिस से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल अपना प्रैक्टिकल एग्जाम पूरी कर लें और रिजल्ट समय पर अपलोड हो जाना चाहिए। तथा प्रैक्टिकल की परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिल के सिलेब्स को स्कूलो द्वारा पूरा करा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा स्कूलों को लैब की तैयारी और स्टॉकिंग और टेस्ट लेने वाले टीचर्स को सेलेक्ट करने जैसे काम को समय से पूरा कर लेना चाहिए।
बता दे कि पहले स्कूल प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एग्जाम में नंबर अपलोड करते समय गलतियां करते हुए पाए जाते हैं। यही वजह है कि सीबीएसई ने इस संबंध में 10वीं और 12वीं के सब्जेक्ट मार्क्स ब्रेकअप और प्रैक्टिकल एग्जाम की डिटेल्स को साझा कर दिया हैं। जिसमें सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट का नाम, थ्योरी एग्जाम के लिए कितने नंबर हैं, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अधिकतम नंबर, प्रोजेक्ट असेसमेंट के लिए अधिकतम नंबर, इंटरनल असेसमेंट के लिए अधिकतम नंबर जैसी अन्य जानकारियाँ भी दी गई होगीं।