CBSE Supplementary Exams 2023: सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी, जाने कब जारी होगा एडमिट कार्ड

ऐसे करे टाइमटेबल चेक-

Update: 2023-09-15 09:18 GMT

CBSE Supplementary Exams 2023 Date: सीबीएसई 10वीं व 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। छात्र 15 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। तो वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी हैं। 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की शुरूआत 17 जुलाई 2023 से होगी। छात्र सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

बता दे कि सप्लीमेंट्री परीक्षा डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू होकर 1.30 तक होगी। तो वहीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा एक ही दिन 17 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। सीबीएसई 12वीं में कुल 82 विषयों व 10वीं में 33 विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी।

CBSE 10th Exam 2023 में दो विषयों व CBSE 12th Exam 2023 में एक विषय में फेल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के एडमिट परीक्षाओं के एडमिट कार्ड संबंधी कोई सूचना नहीं दी गई हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी कर सकता हैं।

सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए छात्र 15 जून तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं लेट फीस के साथ विद्यार्थी 16 व 17 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं। तो वहीं दृष्टिबाधित बच्चों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई हैं।

सीबीएसई 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया गया था। 10वीं में 93.12 व 12वीं में 87.33 फीसदी लड़के-लड़कियाँ पास हुए थे। बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट इस बार नहीं जारी की थी।

ऐसे करे टाइमटेबल चेक-

सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाए।

होमपेज ओपन होने के बाद 10वीं व 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 डेटशीट के लिंक पर क्लिक करे।

टाइमटेबल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

अंत में चेक करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।

Similar News