CSIR UGC NET December 2023 स्कोरकार्ड csirnet.nta.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक
CSIR UGC NET December 2023:राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 का स्कोरकार्ड जारी;
CSIR UGC NET December 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) दिसंबर 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है.
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 26 और 28 दिसंबर 2023 के बीच किया गया था.
बता दें कि परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था. परीक्षा देश भर के 176 शहरों में निर्धारित 356 केंद्रों पर पांच विषयों के लिए आयोजित की गई थी. पांच विषयों के लिए पंजीकरण करने वाले कुल 2,19,146 उम्मीदवारों में से 1,75,355 परीक्षा में शामिल हुए थे.
ऐसे डाउनलोड करें CSIR UGC NET December 2023 Scorecard-
- उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अंतिम में चेक करें और प्रिंट निकाल लें.