DU UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करे चेक
Important Dates- ;
Delhi University Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट या एलोकेशन लिस्ट जारी कर दी गई हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया हैं। वे डीयू की अधिकारिक वेबसाइट – admission.uod.ac.in.पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार डैशबोर्ड के माध्यम से अपनी कॉमन रैंक व कैटेगरी रैंक सभी प्रोग्राम के लिए देख सकते हैं। जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया था।
Important Dates-
लिस्ट जारी के बाद उम्मीदवारो के पास 10 से 13 अगस्त तक का समय दिया गया हैं। सीट स्वीकार करने के लिए, कॉलेज ऑनलाइन एप्लीकेशंस को 10 से 14 अगस्त के बीच वैरीफाई व अप्रूव कर दिया जाएगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 हैं। क्लासेस 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी। तीसरी लिस्ट 17 अगस्त के दिन जारी किया जाएगा।
कितने छात्रों को मिली अपग्रेडेशन-
इस बार जारी की गई लिस्ट में 19,038 उम्मीदवारो को नया एलोकेशन दिया गया हैं। तो वहीं 10,104 की च्वॉइस अपग्रेड हुई हैं। डीयू की पहली लिस्ट आने के बाद कुल 34,174 उम्मीदवारो ने अपग्रेड ऑप्शन चुना था और जिन्हें सीटें नहीं मिली थी। उन्हें भी सेकेंड राउंड के लिए रखा गया था। दूसरी लिस्ट में 17,561 उम्मीदवारो ने फ्रीज ऑप्शन चुना हैं। किसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
ऐसे चेक करे Delhi University Admission 2023 2nd Merit List-
मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाए।
होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ लॉगिंन लिंक पर क्लिक करें व जरूरी डिटेल लिखकर दर्ज कर दे।
जिसके बाद मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
अंत में इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।