IAS Officer: 12वीं पास करने के बाद कैसे बने आईएएस ऑफिसर, जानिए

कैसे बने IAS Officer-;

Update: 2023-06-14 12:08 GMT

How to become IAS Officer: भारत में बहुत से युवाओं का सपना होता हैं 12वीं पास करने के बाद आईएएस ऑफिसर बनना, जिसमें से हर साल कई सारे अभ्यार्थियों का सपना तो साकार हो जाता हैं, तो वहीं कई ऐसे भी रह जाते हैं, जिनका सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाता हैं, चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि 12वीं के बाद यदि आपका भी सपना आईएएस ऑफिसर बनने का हैं, तो आपको क्या करना चाहिए।

कैसे बने IAS Officer-

आईएएस ऑफिसर की राह बड़ी मुश्किल होती हैं लेकिन इतनी भी मुश्किल नहीं की आप मंजिल तक ना पहुंच सके। इसके लिए आपको बस अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना होगा। हर चीज एक टाइम टेबल के अनुसार होना चाहिए । आप आईएएस बनने के लिए पुराने जितने पेपर हो उसका रिवीजन करे व अपने अनुसार नोट्स बनाए । सिलेब्स ध्यानपूर्वक देख ले । ऑप्शनल सब्जेक्ट भी ध्यानपूर्वक सलेक्ट करे । यदि आपको इस राह पर चलने के लिए किसी प्रकार की परेशानी आती हैं कहीं कंफ्यूजन नजर आए तो आप इंटरनेट की भी मद्द ले सकते हैं।

IAS Officer Eligibility-

यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं। जिसका अर्थ हुआ कि आईएएस का फार्म फील करने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना चाहिए। उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यार्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IAS Officer Age Limit-

  • यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा हर एक वर्ग के लिए अलग-अलग तय की गई हैं।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आयु सीमा- 21 से 32 वर्ष तक
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारो की आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष तक
  • एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारो की आयु सीमा- 21 से 37 वर्ष तक

IAS के लिए कितने अटैम्प्ट दे सकते-

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार –6 बार
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार- 9 बार
  • एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवार- अधिकतम उम्र तक

IAS Officer बनने का प्रोसिजर-

ग्रेजुएसन के बाद एसिपिरेंट को यूपीएससी सिविल सर्विस का फॉर्म भरना हैं। हर साल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम कंडक्ट करता हैं। पोर्टल पर एप्लिकेशन आते ही फार्म अंतिम तिथि से पहले फील कर देना होता हैं। पहले पार्ट में यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा कराता हैं। जोकि मल्टीपल चॉइस सवाल आते हैं। इस एग्जाम के दो पेपर होते हैं। पहला जनरल स्टडीज 1 का होता हैं। दोनो पेपर 200 नंबर के होते हैं। CSAT क्वालिफाई करना पड़ता हैं। और जनरल स्टडीज 1 मेरिट रैंक अनुसार से होता हैं।

दूसरे पार्ट के एग्जाम को यूपीएससी मेंस कहते हैं। यह एग्जाम सिर्फ वहीं उम्मीदवार दे सकते हैं। जिनका प्रीलिम्स क्लियर हो गया हो। नौ पेपर को मिलाकर के इस पेपर को बनाया जाता हैं। जिनमें से दो ऑप्शनल होते हैं। यह पेपर कुल 1750 नंबर के होते हैं । 48 ऑप्शनल सब्जेक्ट की लिस्ट में से एक सब्जेक्ट पसंद करना हैं। एस्पिरेंट्स को यूपीएससी मेंस का सिलेबस अच्छे से देखकर अपनी आगे की तैयारी करनी होगी।

तीसरे पार्ट में इंटव्यू राउंड होगा। उसके लिए आपको आपकी पर्सनैलिटी अच्छी करनी होगी। अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बढाना होगा। जो उम्मीदवार तीनों राउंड को पास कर लेते हैं। उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) भेज दिया जाता हैं।

Tags:    

Similar News