UPSC Success Story: जॉब करते हुए बिना कोचिंग किए कैसे बने प्रदीप आईएएस जानिए
IAS Officer Pradeep Singh's Success Story-;
UPSC Success Story of IAS Pradeep: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में हर साल लाखो की संख्या में युवा पार्टिशिपेट करते हैं। लेकिन परीक्षा के हर एक चरण को बहुत कम ही लोग पार कर पाते हैं। और फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट हो पाते हैं। देश की सबसे कठिन परीक्षा को क्रैक करने के लिए दिन-रात मेहनत करना जरूरी हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे भी यूपीएससी टॉपर होते हैं, जो बिना कोचिंग के यूपीएससी क्रैक करके युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। इसी में से यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह हैं।
IAS Officer Pradeep Singh's Success Story-
IAS Officer प्रदीप सिंह जो सरकारी नौकरी के साथ UPSC की तैयारी कर रहे थे हैं और रैंक 1 के साथ टॉपर बने। हालांकि उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। उनकी सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली हैं।
IAS प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। उनके पिता सुखबीर सिंह सोनीपत के तिवरी गांव के पूर्व सरपंच हैं। आईएएस प्रदीप सिंह ने सरकारी स्कूल कक्षा 7वीं तक की पढ़ाई की थी। उन्होंने अपनी कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शंभू दयाल आधुनिक स्कूल, सोनीपत से पूरी की हैं।
ग्रेजुएशन के बाद प्रदीप ने पहले SSC Exam की तैयारी की हैं। जिसके बाद उनको दिल्ली में टैक्स ऑफिस में नौकरी मिल गई। उसके बाद इन्होने चार बार UPSC की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनकम टैक्स इस्पेक्टर काम करते हुए उन्होने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की हैं।
बिना कोचिंग किए बने आईएएस ऑफिसर-
प्रदीप ने एक इंटरव्यू में बताया हैं कि UPSC के लिए उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं की हैं। उन्हें ऑफिस में जितना भी समय मिलता वो पढ़ाई करते थे। वो लंच के समय भी YouTube से पढ़ाई करते थे। साल 2019 में उनकी मेहनत रंग लाई और वो आईएएस ऑफिसर बन गए।