Career Option After 12th : 12वीं के बाद यदि पाना चाहते हैं अच्छी सैलरी, तो इस फिल्ड में बनाए करियर
इंडियन आर्मी के लिए तैयारी-;
Career Option After 12th : 12वीं के बाद यदि आप अपना करियर किसी अच्छे फील्ड में बनाना चाहते हैं। और आप 12वीं के तुरंत बाद पढ़ाई ना करके जॉब करना चाहते हैं तो बता दे कि यदि आप इन फील्ड में अपना करियर बनाते हैं, तो आपको अच्छी सैलरी मिलेगी, वो कौन-से कोर्स हैं, इसके बारे में जानकारी आप इस आर्टिकल के जरिए पा सकते हैं।
इंडियन आर्मी के लिए तैयारी-
12वीं के बाद यदि आप एक अच्छी जॉब करना चाहते हैं, तो बता दे कि इंडियन आर्मी में करियर बना सकते हैं। ये एक सम्मानपूर्वक जॉब होगी। और पढ़ाई पूरी न होने से कोई समस्या भी नहीं आएगी इस फील्ड में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार एंट्री कर सकते हैं।
सैल्स व मार्केटिंग के लिए तैयारी-
ये एक ऐसा फील्ड हैं, जिसमें कम पढ़ाई करने के बाद भी प्रवेश पा सकते हैं। यहाँ भी किसी भी स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के रास्ते खुल जाएंगे। आप इस क्षेत्र में आने के बाद कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटर आदि बहुत से पद पर काम कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे के लिए तैयारी-
इंडिन रेलवे में भी ऐसी बहुत-सी नौकरियाँ निकलती हैं, जिनके लिए योग्यता केवल 12वीं पास मांगी जाती हैं। आप समय-समय पर निकलने वाली इन वैकेंसी पर नजर बना रखे व जैसे ही भर्ती आए आवेदन कर दे। यदि एक बार जॉब मिल तो आगे कोई समस्या नहीं आती हैं।
एसएससी की तैयारी -
इसके साथ ही 12वीं के बाद एसएससी द्वारा कई फील्ड में नौकरियाँ जारी की जाती हैं। जैसे- एसएससी सीएचएसएल जहाँ आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास योग्यता केवल 12वीं माँगी जाती हैं।
डीईओ की तैयारी-
यदि कंप्यूटर पर घंटो काम करने में कोई परेशानी ना हो तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। डेटा एंट्री ऑपरेटर के काम के लिए ज्यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं होती हैं। इसे भी किसी भी स्ट्रीम में छात्र ज्वॉइन कर सकते हैं। लेकिन कॉमर्स वालो को ज्यादा महत्व दिया जाता हैं।