JEE Advanced 2023 : जेईई एडवांस परीक्षा देने से पहले पढ़े इन टिप्स को मिलेगी सफलता

जेईई एडवांस 2023 एग्जाम टिप्स-;

Update: 2023-05-30 13:08 GMT

JEE Advanced 2023 Preparation Tips :आईआईटी गुवाहटी द्वारा 4 जून के दिन जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा। वे उम्मीदवार जो इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। उनकी तैयारियां पूरी हो चुकी होगी अब वो परीक्षा के लिए रिवीजन कर रहे होंगे। इस समय इतना कम समय बचा हैं कि रिवीजन भी मु्ख्य हिस्सों का ही हो सकता हैं। और डिटेल में इस समय कुछ नहीं किया जा सकता हैं। ऐसे में कई बार सवाल ये उठता हैं कि बचे हुए इतने कम दिनों में ऐसा क्या करे जो एग्जाम का स्ट्रेस कम कर सके व एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकेंगे।

जेईई एडवांस 2023 एग्जाम टिप्स-

एग्जाम के लिए अभ्यार्थियों के पास ज्यादा समय शेष नहीं बचा हुआ हैं। इसलिए इस समय कुछ खास विस्तार में नहीं पढ़ा जा सकता हैं। इसके लिए अछा होगा कि तीनों सब्जेक्ट यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्य के केवल की कॉन्सेप्टस रिवाइज करे। जो छोटे नोट्स व फ्लैश कार्ड आपने पहले तैयार किया हो। उन पर नजर डाल ले। इनमें आपकों पुरानी पढ़ी चीजे याद आ जाएंगी। व रिवीजन करने में आसानी होगी।

ये समय प्रैक्टिस का हैं। जो तैयारी कर चुके हैं। उसके अलावा इस बचे समय में कुछ खास या नया नहीं तैयार किया जा सकता हैं। इसलिए बेहतर होगा कि अपनी तैयारी को परखें व ज्यादा मॉक टेस्ट दे। सैम्पल पेपर देखें और पिछले सालों में कैसा पेपर आया हैं। ये टेस्ट करें। इन्हें हल करें व बिल्कुल एग्जाम वाले माहौल में परीक्षा दे। इससे आपको अपनी स्पीड से लेकर वीक एरिया तक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा को पास करने के लिए टाइम मैनेजमेंट की अहम भूमिका हैं। इसकी खूब प्रैक्टिस करें। जब आप मॉक टेस्ट दे या पिछले साल के पेपर हल करे तो देखें कि समय कितना मैनेज कर पा रहे हैं। पेपर छूट तो नहीं रहा हैं और किस एरिया में कितना समय लग रहा हैं। अगर हर बार पेपर खत्म करने में लाले पड़ रहे हों तो इस पर काम करे। सबकुछ छोड़कर टाइम की स्ट्रैटजी बनाएं व उसी हिसाब से समय के अंदर पेपर खत्म करे।

एग्जाम वाले दिन की पूरी स्ट्रैटजी पहले ही बना ले व टाइम भी तय कर लें कि किस समय पर क्या करना हैं। एग्जाम देते समय अपरोच क्या होगी और कौन-सा सेक्शन कितनी देर में होगा। पहले या बाद में हल करना होगा। ये सब पहले ही तय कर ले। इससे आपका समय बचेगा पेपर वाले दिन कितने बजे निकला हैं। और साथ में क्या-क्या ले जाना हैं। कपड़े क्या पहनने हैं। ये सब व ऐसी सारी छोटी चीजें की तैयारी पहले से ही कर ले ताकि उस दिन तनाव न हो।

Tags:    

Similar News