NEET UG 2023 Counselling : नीट यूजी 2023 काउंसलिंग की प्रक्रिया कल से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
Tags:;
NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए कल का दिन बहुत-खास हैं क्योकि कल यानि 20 जुलाई 2023 दिन गुरूवार से नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए काउंसलिंंग शुरू हो जाएगी। ये काउंसलिंग 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटो के लिए हो रही हैं। नीट के नतीजों के अनुसार करीब 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थी काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं. इन्हें बहुत से मेडिकल कॉलेजों जैसे- एम्स, जेआईएमईआर, बीएचयू आदि के यूजी कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
नीट 2023 के शेड्यूल के अनुसार नीट 2023 की काउंसलिंग कल से इस वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। ये मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. हैं। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारो को कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी।
NEET UG 2023 Counselling Fees-
ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स के अलावा कैंडिडेट्स को इसके साथ ही कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस भी भरनी होगी. ये श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग है. यूआर और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क भरना होगा. ये फीस नॉन-रिफंडेबल है.
उम्मीदवारों को इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भी देना होगा। ये श्रेणी के अनुसार अलग-अलग हैं। यूआर व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारो को 1000 रूपए शुल्क देना होगा। तो वहीं एससी, एसटी, ओबीसी व पीडब्लूडी उम्मीदवारो को 500 रूपए शुल्क देना होगा। ये फीस नॉन-रिफंडेबल हैं।
इन दस्तावेजो की जरूरत-
- एमसीसी द्वारा दिया गया एलॉटमेंट लेटर
- बर्थ सर्टिफिकेट तब चाहिए जब दसवीं में अलग जानकारी दी हो.
- क्लास दसवीं का सर्टिफिकेट
- क्लास बारहवीं का सर्टीफिकेट
- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
- 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (ध्यान रहे फोटो वही लगाएं जो एप्लीकेशन पर लगायी है)
- कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो)
- रैंक लैटर जो एनटीए द्वारा इश्यू किया गया हो
- एडमिट कार्ड जो एनटीए द्वारा इश्यू किए गए हों
- बर्थ सर्टिफिकेट उस सूरत में चाहिए होगा जब दसवीं में अलग जानकारी दी हो.