AI Courses Online Free: घर बैठे फ्री में सीखे इन प्लेटफॉर्म से AI कोर्स
AI Courses Online Free: यदि आप भी घर बैठे फ्री में सीखना चाहते हैं एआई कोर्स तो आज ये आर्टिकल आपके लिए कार्यगर साबित हो सकती हैं..;
AI Courses Online Free: आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हैं, पढ़ाई से लेकर घर व ऑफिस तक के कामों में एआई का प्रयोग किया जा रहा हैं। बच्चे अपना होमवर्क ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मद्द से पूरा कर रहे हैं। देश-विदेश के कई रेस्त्रों में रोबोट ऑर्डर ले रहे हैं व खाना सर्व कर रहे हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता हैं कि आप किसी भी फील्ड से हो, आपके लिए मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी होना अनिवार्य हैं।
एआई से जुड़े कोर्स की पढ़ाई करके उसके बेसिक्स समझे जा सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ही मशीन लर्निंग भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं। इन दिनों कई ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। उन पर शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। बता दे कि विंटर वेकेशन में भी एआई शॉर्ट टर्म कोर्स जॉइन कर सकते हैं। ये कोर्स कुछ घंटो व हफ्तों से लेकर 3-6 महीने तक का हैं।
बहुत से लोगो का मानना हैं कि एआई कोर्स सिर्फ मैथ या साइंस बैकग्राउंड वालों के लिए है। लेकिन सर्च इंजन प्लेटफॉर्म गूगल ने इस बात को प्रूफ कर दिया हैं। गूगल एआई फॉर एनीवन कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया हैं कि किसी को भी इसे समझने में कोई परेशानी महसूस न हो। इसके लिए पहले से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग की जानकारी होने जैसी कोई अनिवार्यता भी नहीं हैं। नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वाले भी इसे आसानी से कर सकते हैं।
पाइथॉन के साथ CS50 के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंट्रोडक्शन कोर्स के साथ मॉडर्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बैकबोन को समझा जा सकता हैं। इस कोर्स का पाठ्यक्रम बेसिक कॉन्सेप्ट व एल्गोरिदम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा यह कोर्स edX पर भी उपलब्ध हैं। इसे पूरा करने में करीब 7 सप्ताह का समय लगेगा।
वक्त बहुत तेजी से बदल रहा हैं। पहले एआई व मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र इंजीनियर या टेक्निकल बैकग्राउंड वाले लोगो तक सीमित थे। लेकिन अब ऐसा नहीं AI कोर्स हर किसी के लिए हैं। इसे नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वालों के लिए बेस्ट माना जाता हैं। यह कोर्स फ्री में Coursera पर उपलब्ध है। इस ऑनलाइन प्री कोर्स में न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग व डेट साइंस जैसे जनरल एआई शब्दों का अर्थ समझाया जाता हैं।
एआई का बेसिक कोर्स करने के बाद इस कोर्स के माध्यम से अपनी फाउंडेशन को स्ट्रॉन्ग किया जा सकता हैं। इसमें सब्जेक्ट को काफी गहराई के साथ समझाया जाता हैं। यह कोर्स करके आप एआई के सभी कॉन्सेप्ट को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।