UP TGT PGT Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती एग्जाम पैटर्न में किया गया बदलाव

UP TGT PGT Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न बदल दिया गया हैं अब जनरल नॉलेज के सवाल भी शामिल;

Update: 2023-12-27 07:16 GMT

UP TGT PGT Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक भर्ती के अवसर का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये एक महत्वपूरण अपडेट हैं। राज्य में विभिन्न स्तर पर शिक्षकों (PRT, TGT, PGT) की भर्ती का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को हैं। इसी बीच यूपी सरकार द्वारा नए गठित गए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिनियम की नियमावली में टीजीटी व पीजीटी के पदों पर भर्ती ( UP TGT, PGT Recruitment) के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई हैं। 

UP TGT PGT Recruitment 2024 Eligibility-

हालहि में 13 दिसंबर को जारी की गई उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की आयोग की जारी नियमावली के अनुसार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) व परास्नातक शिक्षक (PGT) यानी प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में अब सामान्य अध्ययन (General Studies - GS) के प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा। बता दे कि पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ अपने संबन्धित विषय के प्रश्नों को हल करना होता था।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की नियमावली के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती (UP TGT, PGT Recruitment ) के लिए चयन प्रक्रिया में सिर्फ लिखित परीक्षा का ही चरण होगा। हालांकि, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) यानी प्रवक्ता (Lecturer) की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार का चरण भी शामिल होगा। उम्मीदवारो को ध्यान देना होगा कि चयन प्रक्रिया जहाँ लिखित परीक्षा का वेटेज 90 फीसदी होगा तो वहीं इंटरव्यू का सिर्फ 10 फीसदी ही रहेगा। 

Tags:    

Similar News