CUET UG 2024 Registration की प्रक्रिया कबसे शुरू होगी,जानिए परीक्षा से जुड़े डिटेल्स

CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा व इस वर्ष परीक्षा का आयोजन किस माह होगा, जानिए;

Update: 2024-01-15 14:24 GMT

CUET UG 2024 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार फरवरी के पहले सप्ताह से आवेदन कर पाएंगे। जबकि इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च के तीसरे हफ्ते में खत्म होने की उम्मीद है। जबकि आवेदन पत्र में सुधार का अवसर अभ्यार्थियों को अप्रैल के पहले सप्ताह में मिलेगा। वहीं, एग्जाम सिटी स्लिप अप्रैल के सेकंड वीक में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई की शुरूआत में जारी किया जा सकता है। 

CUET UG 2024 Exam Date-

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन 15 मई 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक चलेगा। 

कौन करा सकता हैं, रजिस्ट्रेशन-

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। 

क्या हैं. CUET UG-

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विश्वविद्यालयों राज्य विश्वविद्यालयों सहित तमाम निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है। ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित की जाती है। ये परीक्षा दो खंडों में आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को दोनों ही सेक्शन में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है। अभ्यार्थियों को उनके नंबरों के आधार पर संस्थान में प्रवेश मिलता है। ये परीक्षा सीबीईटी में होती है। परीक्षा 13 भाषाओं में से किसी में भी दे सकते है। इस परीक्षा के लिए भारत ही नहीं देश के बाहर भी एग्जाम सेंटर्स बनाए जाते है।

Tags:    

Similar News