भारत के टॉप लॉ कॉलेज कौन-से हैं और इनकी कितनी फीस हैं, जानिए
Top Law Colleges in India: देश के टॉप लॉ कॉलेज हैं ये, जहाँ पर मिलता हैं CLAT के जरिए एडमिशन, जानिए यहाँ की कितनी हैं, फीस;
Top Law Colleges in India: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी-भी शुरू हैं। कार्सोटियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट की डेट बढ़ाकर 10 नवंबर 2023 कर दी हैं। आज हम आपको बताते हैं कि देश के टॉप लॉ कॉलेजों के बारे में, जहाँ पर CLAT स्कोर से एडमिशन मिलता हैं।
टॉप लॉ कॉलेज इन इंडिया-
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी- बेगलुरू स्थित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी ((NLSIU) देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में लॉ कॉलेजों की लिस्ट में इसकी नंबर- 1 रैंक हैं। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन CLAT के स्कोर के आधार पर होता हैं। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी के बीए एलएलबी (ऑनर्स) की फीस प्रतिवर्ष 3 लाख 57 हजार 500 रूपए हैं।
- NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ- हैदराबाद में स्थित NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में तीसरी रैंक हैं। NALSAR यूनिवर्सिटी में पाँच साल के बीए एलएलबी कोर्स की ट्यूशन फीस करीब 7 लाख 95 हजार रूपए हैं।
- वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसेज- पश्चिम बंगाल में स्थित इस यूनिवर्सिटी की गिनती देश के टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में होती हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसकी चौथी रैंक हासिल की हैं। वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसेज में पाच साल के बीए एलएलबी कोर्स की ट्यूशन फीस प्रति वर्ष करीब 73 हजार रूपए हैं। इसके अलावा डिपॉजिट, एडमिशन फीस व एग्जाम फीस अलग से देनी होगी।
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गाँधीनगर भी देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में से एक हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसकी रैंक- 6 आई हैं। गुजरात लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी प्रोग्राम की फीस प्रति वर्ष दो लाख 58 हजार रूपए हैं। इसमें मेंस व हॉस्टल सहित सभी खर्च शामिल हैं।
- आईआईटी खड़गपुर- आईआईटी खड़गपुर देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक हैं। इसकी दूसरी पहचान इसका लॉ स्कूल हैं। आईआईटी खड़गपुर के लॉ स्कूल राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में नौवीं रैंक हैं। यहाँ की एलएलबी की फीस प्रति वर्ष एक लाख 24 हजार रूपए हैं।