UGC New Rule : यूजीसी ने बदला नियम अब टीचर बनने के लिए करनी होगी ये परीक्षा पास

कब लागू होगा ये नियम-;

Update: 2023-07-05 12:36 GMT

UGC New Rule: यूनिवर्सिटी या कॉलेज में टीचर पद पर नौकरी पाने के लिए अब इन परीक्षाओं में से कोई एक एग्जाम पास करना अनिवार्य हैं। बिना इसके नियुक्ति नहीं मिलेगी। यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रेंट्स कमीशन ने टीचर्स के एप्वॉइंटमेंट के नियम बदल दिए गए हैं। इसके लिए अब उम्मीदवार को पीएचडी करना भी अनिवार्य नहीं हैं। हालांकि उसे नेट, सेट या स्लेट में से कोई एक परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं। ये क्वालीफिकेशन होने पर ही उम्मीदवारो को यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी पा सकते हैं।

कमीशन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में शिक्षकों व अन्य शैक्षणित कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता व उच्च शिक्षा में मानको के रखरखाव) विनियम. 2018 में संशोधन किया हैं। आयोग का कहना हैं कि नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट / स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट या स्टेट लेवल एलिजबिलिटी टेस्ट में से कोई भी एक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाने के काबिल होंगे।

नए नियम के अनुसार पीएचडी ऑप्शनल हो गई हैं। जिसका अर्थ हुआ कि पीएचडी की भी इनमें को एक परीक्षा पास की हैं। तो असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। लेकिन केवल पीएचडी से नौकरी नहीं मिलेगी। यूजीसी ने ट्वीट करके यूजी की नई गाइडलाइन जारी की हैं। इसके लिए आपको यूजीसी के ट्वीटर एकाउंट पर जाना होगा। जहाँ पर आपको सभी जानकारियाँ मिल जाएंगी।

कब लागू होगा ये नियम-

ये नया नियम 1 जुलाई 2023 से लागू हो गया हैं। अब यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को शिक्षक अप्वॉइंट करने के लिए इन नियमों को मानना होगा। इन नियमों में कहा गया हैं कि- यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में शिक्षकों व अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता व उच्च शिक्षा में मानकों के रख-रखाव के लिए अन्य उपाय) (दूसरा संशोधन) विनियम, 2023

Tags:    

Similar News