UGC NET 2023 की परीक्षाओं का आयोजन कल, एग्जाम से पहले जरूर पढ़ ले ये गाइडलाइन
एग्जाम देने से पहले इन बातों पर दे ध्यान-;
UGC NET 2023 New Guidelines : यूजीसी नेट जून साइकिल या पहले चरण की परीक्षा का आयोजन कल यानी 13 जून 2023 दिन मंगलवार से किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार एग्जाम को लेकर सारी तैयारियां कर चुके होंगे। कल परीक्षा देने जाने के पहले किन चीजों को साथ रखना हैं व क्या नहीं लें जाना हैं। आपको एग्जाम सेंटर में जाने से पहले इन सबके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
एग्जाम देने से पहले इन बातों पर दे ध्यान-
- यूजीसी नेट परीक्षा देने जाते समय एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जरूर ले जाए। इसके बिना आपकों अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
- इसके अलावा अपने साथ फोटो आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं। जैसे- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधारकार्ड, राशन कार्ड व अन्य आईडी प्रूफ
- पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट एप्लीकेबल हो, तो वो भी साथ में ले जाए।
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ रखें. इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा. वही फोटो ले जाएं जो एप्लीकेशन में लगी हो.
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ ले ले, इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा, तो वहीं फोटो ले जाएं जो एप्लीकेशन में लगी हो।
- जूते-चप्पल भी बंद या बूट स्टाइल या मोटे सोल के ना पहनकर जाए।
- कपड़े जीतना हो सके ढीला-ढ़ाला व कॉटन का सिपंल पहनकर जाए।
- इसके अलावा पर्स, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच आदि साथ में ना ले जाए।
- एडमिट कार्ड पर दिए सभी नियमों का पालन करें, इसके लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
- रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुँच जाए ।
- पहली शिफ्ट की परीक्षा 8.30 बजे के बाद व दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे होगी।
- इसके अलावा साथ में छोटा सैनेटाइजर व पानी का बोतल साथ में ले जाए।