UP Board 2024: 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस दिन तक करा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन

Update: 2023-09-26 09:49 GMT

UP Board 10th & 12th Exam 2024; यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने व फीस जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई हैं। वे उम्मीदवार जो इस साल यूपीएमएसपी की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं। वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

लास्ट डेट-

यूपीएमएसपी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 कर दी गई हैं। अब इस तारीख तक आवेदन किया जा सकता हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा। इस तारीख तक अप्लाई भी कर सकते हैं व शुल्क भी जमा कर सकते हैं। बता दे कि यूपी बोर्ड 9वीं व 11वीं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई हैं। इन दोनो क्लास के लिए अब रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। यूपीएमएसपी के क्लास 9वीं से 12वीं तक के रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की फोटो इनरोल्ड लिस्ट रीजनल ऑफिसेस में 15 अक्टूबर 2023 के पहले भेजनी हैं। 

आवेदन शुल्क-

यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को 100 रूपए लेट फीस देनी होगी। अगर इस बढ़ी तारीख का फायदा उठाते हैं, तो ये शुल्क देना होगा। तो वहीं क्लास 9वीं व 11वीं के छात्रों को आवेदन के लिए 50 रूपए लेट फीस देनी होगी। 

ऐसे करे करेक्शन-

यदि स्कूल के छात्रों को फार्म भरने में किसी प्रकार की गलती हो तो उसे दूर कर सकते हैं। यानी ये समय फॉर्म में करेक्शन के लिए भी प्रयोग किया जा सकता हैं। इसके अंतर्गत  छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम, सब्जेक्ट कोड, डेट  ऑफ बर्थ व स्कूल रिकॉर्ड आदि में बदलाव किया जा सकता हैं। 

Tags:    

Similar News