LLB Course: 3 साल या 5 साल वाला कौन-सा एलएलबी कोर्स हैं, अच्छा

Which LLB Course is better: यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं तो बता दे कि 3 साल या 5 साल वाला कौन-सा कोर्स हैं, बेहतर;

Update: 2023-10-28 09:00 GMT

LLB 3 Years Course Vs LLB 5 Years Course: लॉ के फील्ड में यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास एलएलबी करने के दो ऑप्शन हैं। एक पाँच साल का एलएलबी कोर्स हैं। जिसके इंटीग्रेटेड एलएलबी कहते हैं। दूसरा तीन साल का एलएलबी कोर्स, अब सवाल ये हैं कि पाँच साल वाले में एडमिशन लिया जाए या तीन साल वाले एडमिशन लिया जाए या तीन साल वाले एलएलबी में दोनों में कौन-सा अधिक बेहतर हैं व करियर को आगे बढ़ाने में हेल्प करेगा। आज हम आपको तीन साल व पाँच साल के एलएलबी कोर्स के एडवांटेज व डिसएडवांटेज के बारे में बात करेंगे। 

पाँच साल के एलएलबी यानी इंटीग्रेटेड एलएलबी में एडमिशन 12वीं के बाद होता हैं। जिसके लिए बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी आदि कोर्स कर सकते हैं। जबकि तीन साल का एलएलबी कोर्स ग्रेजुएशन के बाद होता हैं। 

LLB 3 Years Course Vs LLB 5 Years Course-

पाँच साल का एलएलबी कोर्स-

इंटीग्रेटेड एलएलबी पाँच साल का होता हैं। जिसमें उम्मीदवारो को दो बार ग्रेजुएशन यानी तीन साल ग्रेजुएशन व तीन साल एलएलबी पढ़ाई नहीं करनी पड़ती हैं। इटीग्रेटेड एलएलबी करने पर पाँच साल में ही ग्रेजुएशन व एलएलबी की डिग्री एक साथ मिल जाती हैं। इंटीग्रेटेड एलएलबी में पहला लाभ तो यह होता हैं कि छात्रों को 12वीं के तुरंत बाद ही लॉ की पढ़ाई से परिचित हो जाते हैं, वे लॉ के फील्ड में ही करियर बनाने को लेकर फोकस रहते हैं। पाँच साल के एलएलबी कोर्स में छात्रों को लॉ की पढ़ाई के साथ अलग-अलग सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन रख सकते हैं। जैसे कि- बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) आदि। 

इंटीग्रेटेड एलएलबी करने वाले छात्रों की पहुँच कोर्ट रूम में प्रैक्टिस तक जल्द हो जाती हैं क्योकि कॉलेज अपने कोर्स में मूट कोर्ट, रिसर्च सबमिशन, मॉक ट्रॉयल कोर्ट को शामिल करते हैं। इसके अलावा छात्रो टॉप लॉ फर्म, फॉर्पोरेट्स व एनजीओ के साथ इंटर्नशिप करते हैं। 

3 साल एलएलबी कोर्स-

तीन साल का एलएलबी कोर्स करने के लिए पहले ग्रेजुएशन करना होता हैं। तीन साल का एलएलबी कोर्स उन लोगों के लिए सहीं हैं, जो बीए, बीएसी, बीकॉम या बीटेक आदि करने के बाद लॉ के फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोचते हैं। कई छात्रों ग्रेजुएशन पूरा होने तक अपना फील्ड तय नहीं कर पाते। उनके लिए तीन साल का एलएलबी कोर्स एक ऑप्शन देता हैं। 

Tags:    

Similar News